शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कोलारस विधानसभा के खतौरा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से उनके परिवार के पारिवारिक संबंध हैं. जिस कारण वह लगातार इस क्षेत्र में विकास कार्यों पर जोर देते हैं. सिंधिया ने कहा कि पूर्व में जब वह इस क्षेत्र के सांसद थे, तो सड़कों का जाल बिछाया, बिजली के लिए तार, खंभे और ट्रांसफार्मर लगवाए.
किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले दिनों श्रीमंत माधव राव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी है. इसके चलते मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, पोहरी, कोलारस, बमोरी आदि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इससे इलाके में 6 नए बांध बनेंगे जिसके कारण 1 लाख 75 हजार हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा किसानों को मिलेगी. इससे इस क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ होगा."
"हमारे राजनीतिक संबंध नहीं, क्षेत्र से पारिवारिक संबंध"
सिंधिया ने कहा कि "क्षेत्र की जनता से हमारे राजनीतिक संबंध नहीं पारिवारिक संबंध हैं. पिछले दिनों इस क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई और ओलावृष्टि का समाचार जैसे ही मुझे मिला मैंने तत्काल प्रशासन को 48 घंटे में मुआवजा राशि वितरित करने के आदेश दिए. पहली बार ऐसा हुआ कि तत्काल संबंधित ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में प्रशासकीय स्वीकृत पत्र वितरित किए गए और मुआवजा राशि किसानों को मिली."
यहां पढ़ें... भावुक हुईं महारानी, गुना में प्रचार के दौरान कहा- महाराज हमेशा आपको पूछते हैं, क्या आपने कभी पूछा चुनाव प्रचार के दौरान ढोल बजाकर जमकर थिरके सिंधिया, ग्रामीण आदिवासी भी झूमकर नाचे |
सांसद न होते हुए भी कोरोना काल में किया काम
खतौरा में आम सभा के दौरान सिंधिया ने कहा कि "कोरोना काल जब था तो मैं इस क्षेत्र का सांसद नहीं थे. लेकिन फिर भी जब मुझे क्षेत्र से मदद या सहयोग के लिए फोन आता था, तो मैंने कोरोना काल में खुद बीमार होते हुए भी लोगों की मदद की.