शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले रातिकिरार गांव के पास रविवार की सुबह एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिवपुरी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
जानकारी के मुताबिक मोहना का रहने वाला नवीन शाक्य पुत्र बबलू शाक्य (35) सिरसौद थाना क्षेत्र पहाड़ी बसई गांव अपनी ससुराल शादी समारोह में शामिल होने आया था. रविवार को नवीन शाक्य और उसके ससुराल पक्ष के चार युवक शादी समारोह संपन्न होने के बाद टेंट और डीजे के सामान को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर मुड़ेरी गांव वापस करने जा रहे थे. इसी दौरान रातिकिरार गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जाकर पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
Also Read: |
कैश वैन पलटी, चार कर्मचारी घायल
पन्ना जिले के पवई कटनी मार्ग पर स्थित चाँदा घाटी के पास शनिवार दोपहर मध्यांचल ग्रामीण बैंक की कैश वैन पलट गई. अचानक हुए हादसे में वैन में सवार चार कर्मचारी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घाटी के पास अंधी मोड होने से वहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. गनीमत रही कि कैश वैन पलटकर पेड़ पर अटक गई जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो सकी. दुर्घटना की सूचना पाकर मध्यांचल ग्रामीण बैंक पवई शाखा प्रबंधक शैलेश सिंह तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जानकारी के अनुसार, घायलों को सुरक्षित बाहर निकल गया एवं दूसरे वाहन में सुरक्षा के बीच कैश रखवाकर रवाना किया.