शिवपुरी। कोलारस और बदरवास क्षेत्र में सिंध नदी को खोखला करने में लगे रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया है. शिवपुरी में पुलिस ने रेत माफियाओं पर लगाम लगाने सोमवार को साखनौर गांव में सिंध नदी के घाट पर गड्ढे खुदवाए. जिससे रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्राली लेकर रेत खनन न कर सकें.
शिवपुरी में हो रहा अवैध रेत खनन
कोलारस विधाससभा क्षेत्र में तथाकथित नेताओं का राजनीतिक संरक्षण पाकर क्षेत्र के कई लोगों ने सिंध नदी में से रोजाना सैकड़ों ट्राली रेत का अवैध खनन शुरू कर दिया है. इसी क्रम में साखनौर घाट से हर रोज दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. पुलिस व प्रशासन को लगातार मिल रही सूचनाओं के बावजूद अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई इन अवैध खनन करने वाले रेत माफियाओं पर नहीं हाे सकी है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के अनुसार वह घाट चौकी से इतनी दूर है कि वहां जब तक टीम पहुंचती है. तब तक माफिया वहां से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग जाते हैं.
ऐसे में प्रारंभिक तौर पर साखनौर घाट पर नदी तक ट्रैक्टर ट्राली के जाने का रास्ता बंद करने के लिए जेसीबी से बहुत गहरे-गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, ताकि यहां से हो रहे अवैध खनन पर लगाम कसी जा सके. हालांकि पुलिस और प्रशासन का यह प्रयास अवैध खनन पर लगाम कसने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाएगा.
पीएम आवास के हितग्राहियों को सप्लाई की जा रही रेत
कोलारस क्षेत्र में रेत कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत हजारों आवास स्वीकृत हुए हैं. फिलहाल लोकसभा चुनाव से पहले इन आवासों को पूर्ण करने का टारगेट भी सेट किया गया है. इसी के चलते सिंध नदी से रेत का खनन बढ़ गया है. यह पूरी रेत तथाकथित माफियाओं द्वारा उत्खनन कर पीएम आवास के हितग्राहियों को सप्लाई की जा रही है. इस रेत से करोड़ों का काराेबार आने वाले कुछ महीनों में होने की बात कही जा रही है.
इनका क्या कहना है
एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि साखनौर घाट थाना क्षेत्र से करीब 16 किमी दूर है. ऐसे में पुलिस की टीम किसी सूचना पर जब तक वहां पहुंचती है, तब तक रेत माफिया वहां से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने में सफल हो जाते हैं. ऐसे में रेत माफियाओं पर लगाम कसने के लिए यह गड्ढे खुदवाए गए हैं. आगे भी हम प्रयास करेंगे कि किसी भी नए रास्ते से अवैध खनन न किया जा सके. हम लगातार घाटो पर नजर रखने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई का प्रयास भी रहेगा.