ETV Bharat / state

शिवपुरी में सड़क निर्माण पर विवाद, महिला पार्षद ने सीएमओ पर लगाए गालीगलौच के आरोप - allegations abuses shivpuri cmo

Shivpuri nagarpalika dispute : शिवपुरी में सड़क निर्माण के विवाद में महिला पार्षद व नगरपालिका सीएमओ उलझ गए. महिला पार्षद ने सीएमओ पर गालीगलौच के आरोप लगाए हैं. दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे. वहीं, सीएमओ का कहना है कि कोई अभद्रता नहीं हुई.

Shivpuri nagarpalika dispute
शिवपुरी में महिला पार्षद ने सीएमओ पर लगाए गालीगलौच के आरोप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 12:28 PM IST

शिवपुरी में महिला पार्षद ने सीएमओ पर लगाए गालीगलौच के आरोप

शिवपुरी। नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को शहर विभिन्न वार्ड की सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए शहर की 13 जगहों पर सड़कों की कोर कटिंग की गई. इस दौरान वार्ड क्रमांक 27 में विष्णु मंदिर के पीछे डाली जा रही सीसी रोड की कोर कटिंग के दौरान विवाद हो गया. महिला पार्षद पार्षद सुमन बाथम ने सीएमओ पर धक्कामुक्की करने और गालीगलौच करने के आरोप लगाए हैं. विवाद बढ़ा तो नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित तमाम पार्षद, नपा का अमला और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

सड़क की कोर कटिंग को लेकर गहराया विवाद

मामले के अनुसार नपा की टीम वार्ड 27 में कोर कटिंग के लिए पहुंची. इस पर पार्षद पति राजू बाथम और पार्षद सुमन बाथम भी वहां पहुंच गए. उन्होंने कोर कटिंग करने से मना किया. उनका कहना था कि जब सड़क पूरी बन जाए, उसके बाद ही कोर कटिंग की जाए. अभी कोर कटिंग की तो ठेकेदार काम छोड़ देगा. सड़क बनने के 28 दिन बाद कोर कटिंग होना चाहिए. जब टीम को कटिंग नहीं करने दी तो सीएमओ डा.केशव सगर और पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और प्रकरण दर्ज कराने की बात कही तो विवाद और बढ़ गया. इसके बाद नपाध्यक्ष गायत्री शमां भी मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक थाने में विवाद चलता रहा और कई लोग सुलह का प्रयास करते रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

विवाद को लेकर पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ के अपने तर्क

मैंने सीएमओ से निवेदन किया कि काम पूरा होने के बाद कोर कटिंग करा लेना. इसके बाद उन्होंने गालीगलौच शुरू कर दी. कहा कि ज्यादा बोलोगे तो पति-पत्नी के नाम एफआईआर करा देंगे. अलाव के लिए लकड़ी मांगने पर भी अभद्रता की थी.

- सुमन राजू बाथम, पार्षद वार्ड 27, शिवपुरी

ठेकेदार ने आधी रोड डाली है और कोर कटिंग 28 दिन बाद होती. ये लोग कोर कटिंग के लिए आए तो महिला पार्षद ने कहा कि अभी कोर कटिंग करेंगे तो ठेकेदार काम करना बंद कर देगा. सीएमओ ने बहुत बद्तमीजी से महिला पार्षद को गाली दी.

-गायत्री शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका, शिवपुरी

कोर कटिंग को लेकर मैंने आदेश जारी किए थे. वहां पर कोर कटिंग नहीं करने दी गई तो मुझे बुलाया गया. किसी से कोई अभद्रता नहीं की गई है. वहां जो भी घटनाक्रम हुआ उसकी पूरी रिकार्डिंग है.

- डॉ. केशव सिंह सगर, सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी

शिवपुरी में महिला पार्षद ने सीएमओ पर लगाए गालीगलौच के आरोप

शिवपुरी। नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को शहर विभिन्न वार्ड की सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए शहर की 13 जगहों पर सड़कों की कोर कटिंग की गई. इस दौरान वार्ड क्रमांक 27 में विष्णु मंदिर के पीछे डाली जा रही सीसी रोड की कोर कटिंग के दौरान विवाद हो गया. महिला पार्षद पार्षद सुमन बाथम ने सीएमओ पर धक्कामुक्की करने और गालीगलौच करने के आरोप लगाए हैं. विवाद बढ़ा तो नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित तमाम पार्षद, नपा का अमला और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

सड़क की कोर कटिंग को लेकर गहराया विवाद

मामले के अनुसार नपा की टीम वार्ड 27 में कोर कटिंग के लिए पहुंची. इस पर पार्षद पति राजू बाथम और पार्षद सुमन बाथम भी वहां पहुंच गए. उन्होंने कोर कटिंग करने से मना किया. उनका कहना था कि जब सड़क पूरी बन जाए, उसके बाद ही कोर कटिंग की जाए. अभी कोर कटिंग की तो ठेकेदार काम छोड़ देगा. सड़क बनने के 28 दिन बाद कोर कटिंग होना चाहिए. जब टीम को कटिंग नहीं करने दी तो सीएमओ डा.केशव सगर और पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और प्रकरण दर्ज कराने की बात कही तो विवाद और बढ़ गया. इसके बाद नपाध्यक्ष गायत्री शमां भी मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक थाने में विवाद चलता रहा और कई लोग सुलह का प्रयास करते रहे.

ये खबरें भी पढ़ें...

विवाद को लेकर पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ के अपने तर्क

मैंने सीएमओ से निवेदन किया कि काम पूरा होने के बाद कोर कटिंग करा लेना. इसके बाद उन्होंने गालीगलौच शुरू कर दी. कहा कि ज्यादा बोलोगे तो पति-पत्नी के नाम एफआईआर करा देंगे. अलाव के लिए लकड़ी मांगने पर भी अभद्रता की थी.

- सुमन राजू बाथम, पार्षद वार्ड 27, शिवपुरी

ठेकेदार ने आधी रोड डाली है और कोर कटिंग 28 दिन बाद होती. ये लोग कोर कटिंग के लिए आए तो महिला पार्षद ने कहा कि अभी कोर कटिंग करेंगे तो ठेकेदार काम करना बंद कर देगा. सीएमओ ने बहुत बद्तमीजी से महिला पार्षद को गाली दी.

-गायत्री शर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका, शिवपुरी

कोर कटिंग को लेकर मैंने आदेश जारी किए थे. वहां पर कोर कटिंग नहीं करने दी गई तो मुझे बुलाया गया. किसी से कोई अभद्रता नहीं की गई है. वहां जो भी घटनाक्रम हुआ उसकी पूरी रिकार्डिंग है.

- डॉ. केशव सिंह सगर, सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.