ETV Bharat / state

लापता व्यक्ति की तलाश कर रहे थे परिजन, पुलिस ने बिना पहचान किए ही दफनाया, परिजनों का हंगामा - SHIVPURI POLICE BURIED DEAD BODY - SHIVPURI POLICE BURIED DEAD BODY

शिवपुरी में घर से लापता व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त किए बिना उसको दफना दिया था. जिसको लेकर परिजनों ने थाने में हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे के बाद शव को निकलवा कर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया. परिजनों ने 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

SHIVPURI MISSING PERSON MURDER
शिवपुरी में लापता व्यक्ति की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 15, 2024, 2:11 PM IST

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाने में उस वक्त जमकर हंगामा खड़ा हो गया, जब परिजनों को पुलिस द्वारा एक शव दफनाये जाने की सूचना मिली. लापता युवक की शिकायत कराने थाने पहुंचे परिजनों को जब पुलिस ने रेलवे पटरी के किनारे मिले उस अज्ञात शव की तस्वीर दिखाई तो परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली. शव के दफनाये जाने की बात सुनकर परिजनों ने थाने में हंगाम खड़ा कर दिया. बाद में परिजनों ने शव को कब्रिस्तान में कब्र से निकालकर हिंदू रिति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया.

पुलिस ने बिना शिनाख्त किए शव दफनाया, परिजनों ने किया हंगामा (ETV Bharat)

घायल अवस्था में रेल पटरी पर मिला

मामला बैराड़ थाना क्षेत्र के नरैयाखेड़ी गांव का है. जहां 7 जून को हल्के रावत घर से अपनी बाइक से किसी से पैसा वसूलने निकला था. उसी दिन शिवपुरी बस स्टैंड पर हल्के रावत के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की थी. मारपीट की जानकारी उन्होंने फोन करके अपने घर वालों को दी थी. उसी दिन हल्के रावत की बाइक भी बस स्टैंड पर चोरी हो गई थी. शुक्रवार की रात हल्के रावत सिरसौद स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रुका. 9 जून की सुबह वह वापस शिवपुरी आ गया. इसके बाद हल्के रावत शुक्रवार की रात घायल अवस्था में रेलवे पटरी पर मिला. सूचना के बाद पुलिस ने हल्के रावत को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. लेकिन उसकी उसी रात मौत हो गई.

पहचान न होने पर शव दफना दिया

मौत के बाद पुलिस ने शव को 48 घंटे मर्चुरी में रख कर शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पास के एक कब्रिस्तान में दफना दिया. हल्के रावत की काफी तलाश के बाद उसके परिजन गुमशुदी की रिपोर्ट लिखवाने एसपी ऑफिस पहुंचे. परिजनों की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने उनको थाने बुलाकर दफनाये गये अज्ञात शव की फोटो दिखाई. परिजनों ने हल्के रावत की शिनाख्त कर ली. इसके बाद परिजनों ने बिना पहचान किए शव को दफनाने को लेकर थाने में हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ झुमाझटकी भी हो गई.

कब्रिस्तान से निकाला गया शव

परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस उनको लेकर शहर के कब्रिस्तान पहुंची. जहां शव को कब्र से निकाला गया. परिजनों ने सतीश रावत, ब्रम्हा पंडित, संजय पंडित, राधेश्याम पंडित और महेन्द्र पंडित पर पैसे के लेनदेन को लेकर हल्के रावत की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद

हल्के रावत की एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन शादी के दूसरे ही दिन पत्नी भाग गई थी. परिजनों का कहना है कि, ''यह शादी गांव के ही रहने वाले राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा और वृंदावन शर्मा ने डेढ़ लाख रूपये दलाली लेकर करवाई थी. इसके चलते इन सभी से पैसों के लेनदेन के लिए हल्के रावत का विवाद चल रहा था.''

यह भी पढ़ें:

डबल मर्डर से दहला ग्वालियर, टाइट सिक्योरिटी के बीच 2 लोगों का कत्ल कर चलते बने हत्यारे

मुरैना में डेढ़ साल पहले अवैध संबंधों के कारण हुई थी एक महिला की हत्या, पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि, 'हमें 9 जून को जीआरपी पुलिस से जानकारी मिली थी की एक व्यक्ति घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा है. पुलिस ने उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई. 14 तारिख को मृतक के परिजनों ने फोटो से उसकी शिनाख्त की. परिजनों ने बताया कि 7 जून से ही वह लापता था. जिसके संबंध में उन्होंने 12 तारिख को एसपी कार्यालय में इसकी सूचना दी थी. इसके अलावा परिजनों ने बताया कि पैसों की लेनदेन को लेकर मृतक का 6 लोगों से विवाद चल रहा था. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर 6 लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाना में धारा 302 और 301 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.''

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाने में उस वक्त जमकर हंगामा खड़ा हो गया, जब परिजनों को पुलिस द्वारा एक शव दफनाये जाने की सूचना मिली. लापता युवक की शिकायत कराने थाने पहुंचे परिजनों को जब पुलिस ने रेलवे पटरी के किनारे मिले उस अज्ञात शव की तस्वीर दिखाई तो परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली. शव के दफनाये जाने की बात सुनकर परिजनों ने थाने में हंगाम खड़ा कर दिया. बाद में परिजनों ने शव को कब्रिस्तान में कब्र से निकालकर हिंदू रिति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया.

पुलिस ने बिना शिनाख्त किए शव दफनाया, परिजनों ने किया हंगामा (ETV Bharat)

घायल अवस्था में रेल पटरी पर मिला

मामला बैराड़ थाना क्षेत्र के नरैयाखेड़ी गांव का है. जहां 7 जून को हल्के रावत घर से अपनी बाइक से किसी से पैसा वसूलने निकला था. उसी दिन शिवपुरी बस स्टैंड पर हल्के रावत के साथ कुछ लोगों ने मारपीट भी की थी. मारपीट की जानकारी उन्होंने फोन करके अपने घर वालों को दी थी. उसी दिन हल्के रावत की बाइक भी बस स्टैंड पर चोरी हो गई थी. शुक्रवार की रात हल्के रावत सिरसौद स्थित अपने रिश्तेदार के यहां रुका. 9 जून की सुबह वह वापस शिवपुरी आ गया. इसके बाद हल्के रावत शुक्रवार की रात घायल अवस्था में रेलवे पटरी पर मिला. सूचना के बाद पुलिस ने हल्के रावत को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. लेकिन उसकी उसी रात मौत हो गई.

पहचान न होने पर शव दफना दिया

मौत के बाद पुलिस ने शव को 48 घंटे मर्चुरी में रख कर शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पास के एक कब्रिस्तान में दफना दिया. हल्के रावत की काफी तलाश के बाद उसके परिजन गुमशुदी की रिपोर्ट लिखवाने एसपी ऑफिस पहुंचे. परिजनों की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने उनको थाने बुलाकर दफनाये गये अज्ञात शव की फोटो दिखाई. परिजनों ने हल्के रावत की शिनाख्त कर ली. इसके बाद परिजनों ने बिना पहचान किए शव को दफनाने को लेकर थाने में हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ झुमाझटकी भी हो गई.

कब्रिस्तान से निकाला गया शव

परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस उनको लेकर शहर के कब्रिस्तान पहुंची. जहां शव को कब्र से निकाला गया. परिजनों ने सतीश रावत, ब्रम्हा पंडित, संजय पंडित, राधेश्याम पंडित और महेन्द्र पंडित पर पैसे के लेनदेन को लेकर हल्के रावत की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पैसे के लेनदेन को लेकर था विवाद

हल्के रावत की एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन शादी के दूसरे ही दिन पत्नी भाग गई थी. परिजनों का कहना है कि, ''यह शादी गांव के ही रहने वाले राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा और वृंदावन शर्मा ने डेढ़ लाख रूपये दलाली लेकर करवाई थी. इसके चलते इन सभी से पैसों के लेनदेन के लिए हल्के रावत का विवाद चल रहा था.''

यह भी पढ़ें:

डबल मर्डर से दहला ग्वालियर, टाइट सिक्योरिटी के बीच 2 लोगों का कत्ल कर चलते बने हत्यारे

मुरैना में डेढ़ साल पहले अवैध संबंधों के कारण हुई थी एक महिला की हत्या, पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि, 'हमें 9 जून को जीआरपी पुलिस से जानकारी मिली थी की एक व्यक्ति घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा है. पुलिस ने उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई. 14 तारिख को मृतक के परिजनों ने फोटो से उसकी शिनाख्त की. परिजनों ने बताया कि 7 जून से ही वह लापता था. जिसके संबंध में उन्होंने 12 तारिख को एसपी कार्यालय में इसकी सूचना दी थी. इसके अलावा परिजनों ने बताया कि पैसों की लेनदेन को लेकर मृतक का 6 लोगों से विवाद चल रहा था. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर 6 लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाना में धारा 302 और 301 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.