शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रिजौदा गांव में किसान के खेत में मशीन से बोरिंग के करते समय कमाल हो गया. जमीन से लगभग 35 फीट ऊंचा फव्वारा फूटा सभी लोग चौंक गए. यह फव्वारा लगभग 20 मिनट तक यूं ही चलता रहा. जैसे ही बोर में पानी निकलने की सूचना गांव में फैली तो देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जमीन से प्रेशर के साथ निकले पानी को देख ग्रामीण भी हैरान हो गए.
भीषण गर्मी में सूख रहे बोरवेल व तालाब
ग्रामीणों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी के बीच इन दिनों जमीन का जलस्तर घटने के चलते बोरवेल सहित कुएं-तालाब सूखने की कगार पर आ गए हैं. लेकिन यहां स्वयं गंगामाई ने अपना करिश्मा दिखाया है. दरअसल, किसान राजकुमार रघुवंशी ने बताया "उनकी गांव में 50 बीघा खेती है. जिसमें पानी न होने के कारण से फसल नहीं हो पाती थी. इससे पहले किसान द्वारा खेत में 7 बार बोर मशीन से कराए गए. बोर 700 से 800 फीट गहरा कराने के बाद भी सफलता नहीं मिली. इसके बाद किसान द्वारा एक प्रयास और किया गया."
ALSO READ : ये हकीकत है साहब! पानी पीने से पहले यहां खोदना पड़ता है गड्ढा, फिर मीलों का सफर डिंडौरी में लोग कुएं के पास रोज गुजारते हैं रात, कारण जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन |
गांव में घटा जलस्तर, ग्रामीणों में कौतूहल
किसान ने शुक्रवार को पूजापाठ के साथ बोरवेल की मशीन से बोर कराया. लेकिन अब महज 300 फीट पर मशीन की ड्रिल पहुंचते ही पानी का फव्वारा फूट पड़ा और वो भी 35 फीट ऊंचा. इसके बाद मशीन से 600 फीट तक गहरा बोर कराया गया. ग्रामीणों के अनुसार रिजोदा गांव में जलस्तर बहुत तेजी से नीचे जा रहा है, जो भी ग्रामीण बोर करता है वह बोर असफल मानकर ही कराता है. राजकुमार रघुवंशी के परिवार पर ग्रामीण गंगा माई का आशीर्वाद मान रहे हैं, क्योंकि आज से ठीक 1 महीने पहले राजकुमार रघुवंशी के भाई मुकेश रघुवंशी द्वारा भी रिजोदा गांव में बोर कराया गया था, उसमें भी इसी तरह पानी का फव्वारा निकला था.