शिवपुरी। गुना-शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया रविवार को कोलारस और शिवपुरी विधानसभा के ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क करने वाले थे, लेकिन उनका ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. बताया गया है कि महाआर्यमन सिंधिया अपनी दादी राजमाता माधवी राजे के तबीयत बिगड़ने के चलते दिल्ली रवाना हुए हैं.
दिल्ली एम्स में चल रहा है इलाज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता का बीते कई दिनों से एम्स में इलाज चल रहा है. गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया की 30 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी. इसके बाद ज्योतिरादित्य की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दिल्ली के लिए रवाना हो गईं थीं. जिससे उनके आगामी 2 मई तक के दौरे निरस्त कर दिए गए थे. इसके बाद भी प्रियदर्शनी दिल्ली से वापस नहीं लौट सकीं. इसकी मुख्य वजह राजमाता की बिगड़ी तबियत को माना गया था और आज रविवार को महाआर्यमन सिंधिया भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. हालांकि महाआर्यमन सिंधिया के दिल्ली जाने की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: 'राजकुमार' के अनोखे अंदाज, महिलाओं के साथ भजन पर झूमे महाआर्यमन सिंधिया, बुनकरों के साथ बुनी साड़ी |
7 मई को होगी ग्वालियर चंबल अंचल में वोटिंग
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बार गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक दो चरणों में मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान अब 7 मई को होगा. इस लोकसभा चुनाव में सिंधिया परिवार पूरी तरह से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है. हालांकि रविवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी. उससे पहले ही महाआर्यमन के दिल्ली रवाना होने की खबरें आ रही हैं.