शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा के भौंती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनपुरा गांव में एक खेत में बने कुए में युवक और किशोरी का शव मिला है. खेत मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कुएं में से बाहर निकलवाया. सूचना के बाद पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से चर्चा कर मामले की पड़ताल कराने के निर्देश दिए.
कुएं से दोनों के निकाले गए शव
मनपुरा गांव में मंगलवार को खेत मालिक राम सिंह आदिवासी को खेत पर बने कुएं में दो लाश डली हुई दिखी थी. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया. दोनों मृतक मनपुरा निवासी है. पुलिस ने युवक की पहचान आकाश लोधी उम्र 19 साल और किशोरी की पहचान 17 वर्षीय आदिवासी समाज की नाबालिग किशोरी के रूप में की है.
दादी की तेरहवीं के दिन पहुंची बेटी की मौत की खबर
जानकारी के मुताबिक आकाश और नाबालिग के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. कुछ रोज पूर्व नाबालिग किशोरी की दादी का निधन हो गया था. शनिवार को किशोरी के परिजन इलाहबाद अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे. शनिवार की रात को ही आकाश और किशोरी अपने अपने घरों से लापता हो गए थे. दोनों के परिजन तलाश में जुटे रहे, लेकिन किसी ने भी पुलिस को लापता होने की सूचना नहीं दी. इसके बाद मंगलवार को दोनों के शव कुएं में मिले. बता दें कि मंगलवार को किशोरी की दादी की तेरहवीं का कार्यक्रम था और घर में रिश्तेदार थे. इसी बीच उसकी लाश कुएं में मिलने की सूचना घर पर पहुंची.
सुसाइड का कराण जानने में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को समझते हुए पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर दोनों के परिजनों से चर्चा की. साथ ही उन्होंने बताया कि "प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड का लग रहा है. दोनों के शव दो दिन पुराने लग रहे है." हालांकि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.