ETV Bharat / state

मानसून आने से पहले शिवपुरी जिले में दो हादसे, आकाशीय बिजली से ग्रामीण की मौत, 4 लोग झुलसे - shivpuri Lightning incident - SHIVPURI LIGHTNING INCIDENT

शिवपुरी जिले में दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. इसके साथ ही 3 महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों का उपचार जारी है.

shivpuri Lightning incident
शिवपुरी जिले में दो स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 12:50 PM IST

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र की सिरसौद थाना क्षेत्र के तहत ठेह गांव में मंगलवार देर शाम को आकाशीय गाज गिरने से एक ग्रामीण तरह झुलस गया. परिजन ग्रामीण को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में स्थित चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. महेंद्र आदिवासी निवासी ठेह मंगलवार शाम को गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी दौरान अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में आकर ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गया. जिसकी अस्पताल में मौत हो गई.

शिवपुरी जिले के डबियाकलां में भी गिरी गाज

उधर, डबियाकलां में भी आकाशीय गाज गिरी. मामला पिछोर थाना क्षेत्र का है. जहां ग्राम डबियाकलां निवासी राजवती पत्नी रामजीवन यादव उम्र 40 साल अपने घर पर भैंस को नहला रही थी. वहीं प्रभादेवी पत्नी कैलाश यादव, बलवीर पुत्र सौभाग्य सिंह यादव अपनी भैंसों को बारिश से बचाने के लिए बांध रहे थे. एक अन्य पड़ोसी विमला पत्नी जितेंद्र जाटव उम्र 25 साल अपने घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थी. इसी दौरान तेज आंधी और बारिश के साथ आकाशीय गाज गांव में गिरी.

ये खबरें भी पढ़ें...

माडा में घर के बाहर बैठे 3 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 लोगों की मौत, युवक की हालत गंभीर

अनूपपुर में टमाटर के खेत में गिरी आकाशीय बिजली, दो बच्चों सहित 3 की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में मवेशी आए

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चारों लोग झुलस गए. वहीं मवेशी भी गाज की चपेट में आ गए. चारों लोगों को ग्रामीण उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. चारों का उपचार जारी था. वहीं गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. मानसून आने से पहले जिले में प्रकृति का प्रकोप बरसा है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि बिजली कड़कने के दौरान पेड के नीचे न खड़े हों.

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र की सिरसौद थाना क्षेत्र के तहत ठेह गांव में मंगलवार देर शाम को आकाशीय गाज गिरने से एक ग्रामीण तरह झुलस गया. परिजन ग्रामीण को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में स्थित चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. महेंद्र आदिवासी निवासी ठेह मंगलवार शाम को गांव के बाहर एक पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी दौरान अचानक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में आकर ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गया. जिसकी अस्पताल में मौत हो गई.

शिवपुरी जिले के डबियाकलां में भी गिरी गाज

उधर, डबियाकलां में भी आकाशीय गाज गिरी. मामला पिछोर थाना क्षेत्र का है. जहां ग्राम डबियाकलां निवासी राजवती पत्नी रामजीवन यादव उम्र 40 साल अपने घर पर भैंस को नहला रही थी. वहीं प्रभादेवी पत्नी कैलाश यादव, बलवीर पुत्र सौभाग्य सिंह यादव अपनी भैंसों को बारिश से बचाने के लिए बांध रहे थे. एक अन्य पड़ोसी विमला पत्नी जितेंद्र जाटव उम्र 25 साल अपने घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थी. इसी दौरान तेज आंधी और बारिश के साथ आकाशीय गाज गांव में गिरी.

ये खबरें भी पढ़ें...

माडा में घर के बाहर बैठे 3 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 लोगों की मौत, युवक की हालत गंभीर

अनूपपुर में टमाटर के खेत में गिरी आकाशीय बिजली, दो बच्चों सहित 3 की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में मवेशी आए

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चारों लोग झुलस गए. वहीं मवेशी भी गाज की चपेट में आ गए. चारों लोगों को ग्रामीण उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. चारों का उपचार जारी था. वहीं गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. मानसून आने से पहले जिले में प्रकृति का प्रकोप बरसा है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि बिजली कड़कने के दौरान पेड के नीचे न खड़े हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.