शिवपुरी: करबला क्षेत्र में शिकार की तलाश में सड़क किनारे बैठा एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ है. तेंदुए का वीडियो इस मार्ग से गुजर रहे कार सवार के द्वारा बना लिया गया, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. शहरी सीमा से सटे इलाकों में तेंदुए की दस्तक की यह पहली घटना नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार तेंदुए को शहरी क्षेत्र की सीमा से सटे इलाकों को देखा जा चुका है.
इस इलाके में कई बार दिख चुके हैं तेंदुआ
शहरी क्षेत्र की सीमा सटे इलाकों में लगातार तेंदुए अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं. कुछ रोज पूर्व मदकपुरा क्षेत्र की कॉलोनी के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसकी वजह से अभी तक कॉलोनीवासी जमकर घबराए हुए हैं. वहीं शहर से सटी नोनकोल्हू की पुलिया पर कई बार तेंदुआ फेंके गए मृत मवेशियों को अपना निवाला बनाता हुआ कैमरे में कैद हो चुका है. बता दें कि मदकपुरा, नोनकोल्हू पुलिया और करबला क्षेत्र शहर से सटा हुआ है. सुबह-शाम लोग इस क्षेत्र में मॉर्निग और इवनिंग वॉक पर निकलते हैं. ऐसे में लोगों को अब डर सताने लगा है.
शिकार की तलाश में बैठा दिखा तेंदुआ
बीते साल करबला-बाजाघर क्षेत्र की गौशाला में घुसकर एक तेंदुए ने गाय का शिकार किया था. उसी क्षेत्र में एक बार फिर एक तेंदुआ रविवार की रात को दिखा है. खास बात ये है कि कार को देखकर तेंदुआ अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. वह बेखौफ होकर वहीं बैठा रहा. बता दें शहर माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है. जिन स्थानों पर अब तक तेंदुआ दिखाई दिया है उस स्थान को नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा वन्य प्राणियों का क्षेत्र बताया जाता है.