ETV Bharat / state

शिकार की तलाश में जंगल छोड़ रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - Leopard Movement Shivpuri - LEOPARD MOVEMENT SHIVPURI

शिवपुरी जिले के करबला क्षेत्र में 1 सितंबर की रात को एक तेदुंआ दिखाई दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इलाके में तेंदुए की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है.

LEOPARD MOVEMENT SHIVPURI
शिवपुरी के करबला क्षेत्र में दिखा तेंदुआ (getty images)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 2:26 PM IST

शिवपुरी: करबला क्षेत्र में शिकार की तलाश में सड़क किनारे बैठा एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ है. तेंदुए का वीडियो इस मार्ग से गुजर रहे कार सवार के द्वारा बना लिया गया, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. शहरी सीमा से सटे इलाकों में तेंदुए की दस्तक की यह पहली घटना नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार तेंदुए को शहरी क्षेत्र की सीमा से सटे इलाकों को देखा जा चुका है.

शिवपुरी के करबला क्षेत्र में दिखा तेंदुआ (ETV Bharat)

इस इलाके में कई बार दिख चुके हैं तेंदुआ

शहरी क्षेत्र की सीमा सटे इलाकों में लगातार तेंदुए अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं. कुछ रोज पूर्व मदकपुरा क्षेत्र की कॉलोनी के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसकी वजह से अभी तक कॉलोनीवासी जमकर घबराए हुए हैं. वहीं शहर से सटी नोनकोल्हू की पुलिया पर कई बार तेंदुआ फेंके गए मृत मवेशियों को अपना निवाला बनाता हुआ कैमरे में कैद हो चुका है. बता दें कि मदकपुरा, नोनकोल्हू पुलिया और करबला क्षेत्र शहर से सटा हुआ है. सुबह-शाम लोग इस क्षेत्र में मॉर्निग और इवनिंग वॉक पर निकलते हैं. ऐसे में लोगों को अब डर सताने लगा है.

ये भी पढ़ें:

भोजन की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने भारी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

पाथाखेड़ा की कोयला खदान के आसपास तेंदुओं का मूवमेंट, दहशत के साय में जी रहे ग्रामीण, वन विभाग का अलर्ट

शिकार की तलाश में बैठा दिखा तेंदुआ

बीते साल करबला-बाजाघर क्षेत्र की गौशाला में घुसकर एक तेंदुए ने गाय का शिकार किया था. उसी क्षेत्र में एक बार फिर एक तेंदुआ रविवार की रात को दिखा है. खास बात ये है कि कार को देखकर तेंदुआ अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. वह बेखौफ होकर वहीं बैठा रहा. बता दें शहर माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है. जिन स्थानों पर अब तक तेंदुआ दिखाई दिया है उस स्थान को नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा वन्य प्राणियों का क्षेत्र बताया जाता है.

शिवपुरी: करबला क्षेत्र में शिकार की तलाश में सड़क किनारे बैठा एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ है. तेंदुए का वीडियो इस मार्ग से गुजर रहे कार सवार के द्वारा बना लिया गया, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. शहरी सीमा से सटे इलाकों में तेंदुए की दस्तक की यह पहली घटना नहीं हैं. इससे पहले भी कई बार तेंदुए को शहरी क्षेत्र की सीमा से सटे इलाकों को देखा जा चुका है.

शिवपुरी के करबला क्षेत्र में दिखा तेंदुआ (ETV Bharat)

इस इलाके में कई बार दिख चुके हैं तेंदुआ

शहरी क्षेत्र की सीमा सटे इलाकों में लगातार तेंदुए अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं. कुछ रोज पूर्व मदकपुरा क्षेत्र की कॉलोनी के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसकी वजह से अभी तक कॉलोनीवासी जमकर घबराए हुए हैं. वहीं शहर से सटी नोनकोल्हू की पुलिया पर कई बार तेंदुआ फेंके गए मृत मवेशियों को अपना निवाला बनाता हुआ कैमरे में कैद हो चुका है. बता दें कि मदकपुरा, नोनकोल्हू पुलिया और करबला क्षेत्र शहर से सटा हुआ है. सुबह-शाम लोग इस क्षेत्र में मॉर्निग और इवनिंग वॉक पर निकलते हैं. ऐसे में लोगों को अब डर सताने लगा है.

ये भी पढ़ें:

भोजन की तलाश में कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग ने भारी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

पाथाखेड़ा की कोयला खदान के आसपास तेंदुओं का मूवमेंट, दहशत के साय में जी रहे ग्रामीण, वन विभाग का अलर्ट

शिकार की तलाश में बैठा दिखा तेंदुआ

बीते साल करबला-बाजाघर क्षेत्र की गौशाला में घुसकर एक तेंदुए ने गाय का शिकार किया था. उसी क्षेत्र में एक बार फिर एक तेंदुआ रविवार की रात को दिखा है. खास बात ये है कि कार को देखकर तेंदुआ अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. वह बेखौफ होकर वहीं बैठा रहा. बता दें शहर माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है. जिन स्थानों पर अब तक तेंदुआ दिखाई दिया है उस स्थान को नेशनल पार्क प्रबंधन के द्वारा वन्य प्राणियों का क्षेत्र बताया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.