ETV Bharat / state

शिवपुरी में कलेक्टर और एसडीएम को 'चैलेंज' कर रहा था सेल्समैन, पुलिस ने लगा दी अक्ल ठिकाने - Shivpuri PDS salesman arrested

शिवपुरी के एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ग्राम पंचायत कुसुअन का सेल्समैन बलवीर यादव एक वीडियो में लोगों के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहा है.

SHIVPURI PDS SALESMAN ARRESTED
सेल्समैन को पुलिस ने भेजा जेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 2:16 PM IST

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन को लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने व राशन नहीं देने के मामले में जेल भेज दिया गया है. साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान के जांच के आदेश भी दिए गए हैं. दरअसल, इस सेल्समैन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें यह ग्रामीणों को धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है.

शिवपुरी में कलेक्टर और एसडीएम को 'चैलेंज' कर रहा था सेल्समैन (ETV Bharat)

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ये मामला शिवपुरी के रन्नौद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुसुअन का है. यहां के लोगों ने बताया कि, ''शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन बलवीर यादव के द्वारा गरीबों के राशन को न सिर्फ डकारा जा रहा है, बल्कि उनके साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार भी किया जाता है. हितग्राहियों ने इसकी शिकायत जुलाई माह में कोलारस एसडीएम से की थी. शिकायत के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते सेल्समैन के हौंसले और बुलंद हो गए.''

ये भी पढ़ें:

फ्री राशन का रूल चेंज, इस छोटी सी गड़बड़ी पर कटेगा नाम, सॉफ्टवेयर बतायेगा कौन ले रहा दो जगह से PDS अनाज

गरीबों के राशन को ऐसे डकारते हैं अनाज माफिया, पूरा सर्किट समझिए, मुरैना में चावल के 46 बोरे जब्त

सेल्समैन का धमकी वाला वीडियो आया था सामने
इसी बीच बीते दिनों गांव वालों ने बलवीर से इस माह के राशन की मांग की. इस पर सेल्समैन ने कहा कि, ''तुम लोगों को जहां जाना है चले जाओ, एसडीएम और कलेक्टर के यहां जाओ और कानून से अपना राशन ले लो.'' इस दौरान ग्रामीणों ने इस पूरी बातचीत का वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

पुलिस ने सेल्समैन को पहुंचाया जेल
इस मामले पर कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि ''उक्त वीडियो के आधार पर अभद्र व्यवहार करने वाले सेल्समैन बलवीर यादव को जेल भेज दिया गया है. यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान का अधिकृत सेल्समैन नहीं है, परंतु युवक के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य की दुकान की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विक्रेता के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.''

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन को लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने व राशन नहीं देने के मामले में जेल भेज दिया गया है. साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान के जांच के आदेश भी दिए गए हैं. दरअसल, इस सेल्समैन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें यह ग्रामीणों को धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है.

शिवपुरी में कलेक्टर और एसडीएम को 'चैलेंज' कर रहा था सेल्समैन (ETV Bharat)

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ये मामला शिवपुरी के रन्नौद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुसुअन का है. यहां के लोगों ने बताया कि, ''शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन बलवीर यादव के द्वारा गरीबों के राशन को न सिर्फ डकारा जा रहा है, बल्कि उनके साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार भी किया जाता है. हितग्राहियों ने इसकी शिकायत जुलाई माह में कोलारस एसडीएम से की थी. शिकायत के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई न होने के चलते सेल्समैन के हौंसले और बुलंद हो गए.''

ये भी पढ़ें:

फ्री राशन का रूल चेंज, इस छोटी सी गड़बड़ी पर कटेगा नाम, सॉफ्टवेयर बतायेगा कौन ले रहा दो जगह से PDS अनाज

गरीबों के राशन को ऐसे डकारते हैं अनाज माफिया, पूरा सर्किट समझिए, मुरैना में चावल के 46 बोरे जब्त

सेल्समैन का धमकी वाला वीडियो आया था सामने
इसी बीच बीते दिनों गांव वालों ने बलवीर से इस माह के राशन की मांग की. इस पर सेल्समैन ने कहा कि, ''तुम लोगों को जहां जाना है चले जाओ, एसडीएम और कलेक्टर के यहां जाओ और कानून से अपना राशन ले लो.'' इस दौरान ग्रामीणों ने इस पूरी बातचीत का वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

पुलिस ने सेल्समैन को पहुंचाया जेल
इस मामले पर कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि ''उक्त वीडियो के आधार पर अभद्र व्यवहार करने वाले सेल्समैन बलवीर यादव को जेल भेज दिया गया है. यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान का अधिकृत सेल्समैन नहीं है, परंतु युवक के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य की दुकान की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विक्रेता के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.