शिवपुरी : जिले के कोलारस थानांतर्गत एक शख्स की बीच सड़क पर अचानक मौत हो गई. दरअसल, मृतक बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर साइकिल से पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप जा रहा था. इसी दौरान साइकिल चलाते वक्त उसे हार्ट अटैक आ गया. इससे पहले कि राहगीर उसे देखकर कुछ समझ पाते, उसकी मौत हो गई.
साइकिल चलाते वक्त आया हार्ट अटैक
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम सोनपुरा निवासी वचन लाल (46) पुत्र चंपालाल जाटव समधि से मिलने के लिए ग्राम पड़रिया जा रहा था. रास्ते में ग्राम कुल्हाड़ी पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. वचनलाल ने अपने एक रिश्तेदार की दुकान पर बाइक खड़ी कर वहां से साइकिल ली और पेट्रोल लेने निकल पड़ा लेकिन इसी दौरान साइकिल चलाते-चलाते उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया. वचन लाल सड़क पर गिर गया और उसकी कुछ ही सेकंड में मौत हो गई.
साइलेंट अटैक से मौत
घटना की जानकारी लगते ही कोलारस पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए. वहीं हार्ट अटैक मानते हुए परिजनों ने वचन लाल का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया. डॉक्टर आंनद जैन ने बताया, '' वचन लाल जाटव की मौत संभवत: साइलेंट अटैक से हुई है. वह साइकिल चलाताे हुए कही जा रहा था इसी दौरान साइलेंट अटैक आने से वहीं गिर पड़ा.''
ठंड में रखें हार्ट का ख्याल
डॉक्टर ने कहा, '' प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में हार्ट पेशेंट और बीपी वाले लोगों को खास ख्याल रखना चाहिए. ठंड से बचने के लिए उपाय करें और सुबह की ठंड से बचाव करें. कड़ाके की ठंड में ठंडे पाने से नहाने से बचें और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें. कोलेस्ट्रॉल, ट्रायग्लिसराइड और बीपी को नियंत्रित रखने के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं नियमित लें.''
हार्ट अटैक से जुड़ी अन्य खबरें-