शिवपुरी। जिले के कोलारस के रहने वाले किसान और देव होटल के संचालक के खाते में त्रुटिवश दिल्ली की एक फर्म ने लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया. होटल संचालक ने तत्काल बैंक से संपर्क कर ये राशि संबंधित फर्म के खाते में वापस जमा कराई है. होटल संचालक की ईमानदारी की मिसाल की चर्चा पूरे कोलारस में है. मामले के अनुसार गोपाल शिवहरे निवासी देहरदा गणेश हाल निवासी कोलारस पेशे से एक किसान हैं. वह राई रोड पर देव होटल संचालित करते हैं.
मोबाइल पर मैसेज आने पर चौंका होटल संचालक
गोपाल शिवहरे के मोबाइल पर एक मैसेज आया. मैसेज के अनुसार उनके बैंक खाते में 11 लाख 55 हजार 35 रुपये जमा होना बताया गया. मैसेज को देखकर गोपाल शिवहरे चौंक गए. इस मैसेज की हकीकत जानने के लिए गोपाल शिवहरे तत्काल बैंक पहुंचे. वहां पर उन्होंने बैंक कर्मियों को उनके खाते में आए लाखों रुपये आने की जानकारी दी. बैंक कर्मियों द्वारा गोपाल शिवहरे का खाता चेक किया गया तो पता चला ये राशि दिल्ली की आसाम ट्रेड हाउस नाम की फर्म द्वारा ट्रांसफर किये गए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... ईमानदारी की मिसाल बना अशोकनगर का दिलशाद, 7 लाख का सोना पाकर भी नहीं डगमगाया ईमान ग्वालियर मेले में मासूम ने पेश की ईमानदारी की मिसाल तो पुलिस ने अपने हाथों से झुलाया झूला |
दिल्ली की कंपनी ने फोन करके धन्यवाद दिया
इसके बाद गोपाल शिवहरे ने ये राशि वापस करने का मन बना लिया. गोपाल ने बैंक में दस्तावेजी कार्रवाई करते हुए ये पूरी राशि जिस खाते से आई थी, उसी खाते में ट्रांसफर कर दी. खाते में लाखों रुपए वापस जमा करवाकर गोपाल शिवहरे ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. गोपाल शिवहरे ने बताया "पैसे वापस करने के कुछ देर बाद उन्हें फोन आया. इसमें फर्म मालिक ने उनको धन्यवाद दिया है."