ETV Bharat / state

कोलारस में स्वागत से ज्योतिरादित्य सिंधिया गदगद, टीम इंडिया को लेकर कह दी ये बड़ी बात - Jyotiraditya Scindia Visit Kolaras

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी लोकसभा की 7 विधानसभाओं में आभार यात्रा और सभा पूरी करने के बाद शुक्रवार को 8 वीं और अंतिम सभा करने कोलारस विधानसभा पहुंचे. यहां स्वागत से गदगद सिंधिया ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि माफिया राज का अंत कर देंगे.

JYOTIRADITYA SCINDIA VISIT KOLARAS
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत के बाद आभार यात्रा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:22 PM IST

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत के बाद पिछले दो दिनों से अपनी लोकसभा क्षेत्र में जनता का आभार जता रहे हैं. लोकसभा की 7 विधानसभाओं में आभार यात्रा और सभा के बाद शुक्रवार को 8वीं और अंतिम सभा करने विधानसभा कोलारस पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सिंधिया के पहुंचते ही शहर में दीपावली जैसा उत्सव शुरू हो गया. पग-पग पर माल्यार्पण, फूलों की बरसात और पटाखों की गूंज से केंद्रीय मंत्री गदगद हो गए. हजारों की संख्या में पहुंची जनता का उन्होंने अभिनंदन स्वीकार किया और आभार सभा में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी कोलारस की जनता ने जो आशीर्वाद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रदान किया इसके लिए मैं पूरा जीवन आपके लिए समर्पित कर दूंगा.

'सेनापतियों की मेहनत और आपके आशीर्वाद का परिणाम'

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा जब मैं चुनाव लड़ रहा था तो सभी लोग जीत का टारगेट बना रहे थे. मैंने सभी से आग्रह किया था कि अपने एक-एक बूथ पर मेहनत करें और उसका परिणाम भी हमें मिला. ये सब मेरे सेनापतियों की मेहनत का परिणाम है और यह क्षेत्र की जनता है जिन्होंने हमारी मेहनत पर अपना आशीर्वाद दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के एक एक व्यक्ति के जीवन में बदलाव किया. 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन के 24 घंटे और सप्ताह के 7 दिन हम सभी को मिलकर कार्य करना है. जितना मेरे कार्यकर्ता काम करेंगे उतना मैं भी काम करूंगा. जैसे टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता वैसे ही बीजेपी ने 29 में से 29 सीटें एमपी में जीती हैं.

ये भी पढ़ें:

'कांग्रेसी आजकल बहुत फुदक रहे हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, मंच पर इसलिए हुए भावुक

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र में एक्टिव केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

'नेहरू से भी आगे निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी'

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश ने पहली बार अपने मत से तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना है, वैसे तो जवाहर लाल नेहरू जी भी 3 बार प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन पहली बार 1952 में ना कोई स्थापित विपक्षी दल था सिर्फ तिरंगे झंडे के अंतर्गत चुनाव लड़ा गया था. ऐसा पहली बार हुआ है कि देश की जनता ने अपने मत से देश को चलाने के लिए नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री को तीसरी बार चुना है.

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत के बाद पिछले दो दिनों से अपनी लोकसभा क्षेत्र में जनता का आभार जता रहे हैं. लोकसभा की 7 विधानसभाओं में आभार यात्रा और सभा के बाद शुक्रवार को 8वीं और अंतिम सभा करने विधानसभा कोलारस पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सिंधिया के पहुंचते ही शहर में दीपावली जैसा उत्सव शुरू हो गया. पग-पग पर माल्यार्पण, फूलों की बरसात और पटाखों की गूंज से केंद्रीय मंत्री गदगद हो गए. हजारों की संख्या में पहुंची जनता का उन्होंने अभिनंदन स्वीकार किया और आभार सभा में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी कोलारस की जनता ने जो आशीर्वाद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रदान किया इसके लिए मैं पूरा जीवन आपके लिए समर्पित कर दूंगा.

'सेनापतियों की मेहनत और आपके आशीर्वाद का परिणाम'

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा जब मैं चुनाव लड़ रहा था तो सभी लोग जीत का टारगेट बना रहे थे. मैंने सभी से आग्रह किया था कि अपने एक-एक बूथ पर मेहनत करें और उसका परिणाम भी हमें मिला. ये सब मेरे सेनापतियों की मेहनत का परिणाम है और यह क्षेत्र की जनता है जिन्होंने हमारी मेहनत पर अपना आशीर्वाद दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के एक एक व्यक्ति के जीवन में बदलाव किया. 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन के 24 घंटे और सप्ताह के 7 दिन हम सभी को मिलकर कार्य करना है. जितना मेरे कार्यकर्ता काम करेंगे उतना मैं भी काम करूंगा. जैसे टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता वैसे ही बीजेपी ने 29 में से 29 सीटें एमपी में जीती हैं.

ये भी पढ़ें:

'कांग्रेसी आजकल बहुत फुदक रहे हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, मंच पर इसलिए हुए भावुक

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र में एक्टिव केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

'नेहरू से भी आगे निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी'

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश ने पहली बार अपने मत से तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना है, वैसे तो जवाहर लाल नेहरू जी भी 3 बार प्रधानमंत्री बने हैं लेकिन पहली बार 1952 में ना कोई स्थापित विपक्षी दल था सिर्फ तिरंगे झंडे के अंतर्गत चुनाव लड़ा गया था. ऐसा पहली बार हुआ है कि देश की जनता ने अपने मत से देश को चलाने के लिए नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री को तीसरी बार चुना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.