ETV Bharat / state

मकड़ी व हाथी के बाद अब सिंधिया ने खुद को बताया दर्जी, कहा- मैं पिछोर का दर्जी हूं, सड़कें बुनकर दी हैं आपके लिए - Jyotiraditya Scindia in Shivpuri

लोकसभा चुनाव 2024 के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे दर्जी कुर्ते को बुनता है, मैं पिछोर का दर्जी हूं मैंने भी उसी तरह सड़कें बुनकर दे दी हैं. आपको बता दें कि इसके पहले सिंधिया खुद को हाथी व मकड़ी भी बता चुके हैं.

JYOTIRADITYA SCINDIA IN SHIVPURI
मकड़ी व हाथी के बाद अब सिंधिया ने खुद को बताया दर्जी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 3:16 PM IST

मकड़ी व हाथी के बाद अब सिंधिया ने खुद को बताया दर्जी

शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इधर, 2019 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव हारे ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अपनी जीत के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार क्षेत्र में अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इस बार सिंधिया अपनी अलग-अलग चुनावी बैठक या फिर सभा में अपने भीतर की प्रतिभाओं को जनता के सामने रख रहे हैं. अब तक सिंधिया खुद को मकड़ी और हाथी बता चुके थे लेकिन अब सिंधिया ने अपने आप को दर्जी बता दिया है.

सिंधिया ने खुद को बताया पिछोर का दर्जी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य जन समर्थन जुटाने के लिए लगातार जन जनसभाओं को संबोधित कर गांव-गांव में घूम रहे हैं. इसी दौरान सिंधिया शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''जैसे दर्जी कुर्ते को बुनता है. मैं पिछोर का दर्जी हूं मैंने भी उसी तरह सड़कें बुनकर दे दी हैं आपके लिए''. इस दौरान सिंधिया ने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ''21वीं सदी की ये एक-एक सड़क आपको बनाकर दी हैं''.

ये भी पढ़ें:

चुनाव प्रचार के दौरान प्रियदर्शनी सिंधिया ने काफिला रोककर बालक के साथ खेला कैरम

BJP सांसद की कार्यप्रणाली पर सिंधिया ने खड़े किए सवाल, बोले-मेरे सांसद न रहने पर हुआ ये आलम

शिवपुरी में महिलाओं के साथ महारानी ने चूल्हे पर बनाई रोटियां, सहज और सरल स्वभाव के कायल हुए लोग

भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार के चुनाव प्रचार-प्रसार में अपनी खूबी लोगों को गिना रहे हैं. इससे पहले सिंधिया कोलारस विधानसभा के पडोरा में आयोजित रावत समाज के सम्मलेन में खुद को सड़कों का जाल बिछाने वाली मकड़ी बता चुके हैं. वहीं कोलारस कस्बे में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकार्ताओं के सम्मान के लिए वह अपनी कही हुई बात को न भूलने वाला दिमाग वाला हाथी भी बता चुके हैं और अब सिंधिया ने अपने आप को दर्जी बता दिया है.

मकड़ी व हाथी के बाद अब सिंधिया ने खुद को बताया दर्जी

शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इधर, 2019 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव हारे ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अपनी जीत के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार क्षेत्र में अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इस बार सिंधिया अपनी अलग-अलग चुनावी बैठक या फिर सभा में अपने भीतर की प्रतिभाओं को जनता के सामने रख रहे हैं. अब तक सिंधिया खुद को मकड़ी और हाथी बता चुके थे लेकिन अब सिंधिया ने अपने आप को दर्जी बता दिया है.

सिंधिया ने खुद को बताया पिछोर का दर्जी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य जन समर्थन जुटाने के लिए लगातार जन जनसभाओं को संबोधित कर गांव-गांव में घूम रहे हैं. इसी दौरान सिंधिया शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''जैसे दर्जी कुर्ते को बुनता है. मैं पिछोर का दर्जी हूं मैंने भी उसी तरह सड़कें बुनकर दे दी हैं आपके लिए''. इस दौरान सिंधिया ने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ''21वीं सदी की ये एक-एक सड़क आपको बनाकर दी हैं''.

ये भी पढ़ें:

चुनाव प्रचार के दौरान प्रियदर्शनी सिंधिया ने काफिला रोककर बालक के साथ खेला कैरम

BJP सांसद की कार्यप्रणाली पर सिंधिया ने खड़े किए सवाल, बोले-मेरे सांसद न रहने पर हुआ ये आलम

शिवपुरी में महिलाओं के साथ महारानी ने चूल्हे पर बनाई रोटियां, सहज और सरल स्वभाव के कायल हुए लोग

भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार के चुनाव प्रचार-प्रसार में अपनी खूबी लोगों को गिना रहे हैं. इससे पहले सिंधिया कोलारस विधानसभा के पडोरा में आयोजित रावत समाज के सम्मलेन में खुद को सड़कों का जाल बिछाने वाली मकड़ी बता चुके हैं. वहीं कोलारस कस्बे में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकार्ताओं के सम्मान के लिए वह अपनी कही हुई बात को न भूलने वाला दिमाग वाला हाथी भी बता चुके हैं और अब सिंधिया ने अपने आप को दर्जी बता दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.