ETV Bharat / state

शिवपुरी में ड्रग्स माफियाओं पर सिंधिया का प्रहार, पुलिस एक्शन में 6 करोड़ के ड्रग्स जब्त - Action against drug mafia - ACTION AGAINST DRUG MAFIA

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटे हुए हैं. पिछले हफ्ते अशोकनगर के भू माफियाओं की कमर तोड़ने के बाद अब उनका सीधा प्रहार शिवपुरी के ड्रग्स माफियाओं पर है.

SCINDIA AGAINST DRUG MAFIA
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 1:18 PM IST

शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा अंतर्गत शिवपुरी में ड्रग्स माफियाओं के सक्रिय होने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थीं. केंद्रीय मंत्री ने इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशासन को सूचीबद्ध तरीक़े से ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सिंधिया ने कहा है कि पुलिस ड्रग्स माफियाओं के तंत्र को पूरी तरह जड़ से मिटाने के लिए एक्शन ले. इसके बाद से शिवपुरी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है.

6 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स जब्त

केंद्रीय मंत्री के आदेश के बाद शिवपुरी पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बुधवार को भी लुकवासा, सिरोड और पोहरी से तीन ड्रग्स मफियाओं को दबोचा है. पुलिस रिकॉर्ड के हिसाब से अब तक 6 करोड़ से अधिक के ड्रग्स शिवपुरी में पुलिस इस साल पकड़ चुकी है. दावा किया जा रहा है कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क को जल्द से जल्द धवस्त कर देगी.

Read more -

अशोकनगर में 24 स्कूल हुए अतिक्रमण मुक्त, ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक्शन कार्रवाई

अपने वादे पूरे करने में जुटे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र की समस्याओं को सबसे पहले सुलझाने का वादा किया था. वहीं चुनाव में जीत के बाद अपनी आभार सभा में भी उन्होंने कहा था कि क्षेत्र के लोगों की जो भी मांग है, उन्हें पूरा करूंगा. सिंधिया ने इस दौरान कहा था कि क्षेत्र में जितने तरह के माफिया पिछले कुछ सालों में पनप गए हैं उनसे लोकसभा क्षेत्र को मुक्त कराऊंगा.

शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा अंतर्गत शिवपुरी में ड्रग्स माफियाओं के सक्रिय होने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थीं. केंद्रीय मंत्री ने इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशासन को सूचीबद्ध तरीक़े से ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सिंधिया ने कहा है कि पुलिस ड्रग्स माफियाओं के तंत्र को पूरी तरह जड़ से मिटाने के लिए एक्शन ले. इसके बाद से शिवपुरी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है.

6 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स जब्त

केंद्रीय मंत्री के आदेश के बाद शिवपुरी पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बुधवार को भी लुकवासा, सिरोड और पोहरी से तीन ड्रग्स मफियाओं को दबोचा है. पुलिस रिकॉर्ड के हिसाब से अब तक 6 करोड़ से अधिक के ड्रग्स शिवपुरी में पुलिस इस साल पकड़ चुकी है. दावा किया जा रहा है कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क को जल्द से जल्द धवस्त कर देगी.

Read more -

अशोकनगर में 24 स्कूल हुए अतिक्रमण मुक्त, ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक्शन कार्रवाई

अपने वादे पूरे करने में जुटे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र की समस्याओं को सबसे पहले सुलझाने का वादा किया था. वहीं चुनाव में जीत के बाद अपनी आभार सभा में भी उन्होंने कहा था कि क्षेत्र के लोगों की जो भी मांग है, उन्हें पूरा करूंगा. सिंधिया ने इस दौरान कहा था कि क्षेत्र में जितने तरह के माफिया पिछले कुछ सालों में पनप गए हैं उनसे लोकसभा क्षेत्र को मुक्त कराऊंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.