ETV Bharat / state

पति ने ही कटवा दिया लाड़ली बहना योजना से पत्नी का नाम, शिवपुरी कलेक्टर को सुनाई आपबीती - Shivpuri Public Hearing

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 6:39 PM IST

शिवपुरी में एक महिला को अपने पति की हरकतों के कारण लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस योजना से पति ने अपनी पत्नी का नाम कटवा दिया. महिला ने जनसुनवाई में कलेक्टर को इस बारे में आवेदन सौंपा है.

SHIVPURI PUBLIC HEARING
शिवपुरी कलेक्टर से फरियाद करने पहुंची महिला (ETV BHARAT)

शिवपुरी। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी फरियाद सुनाई. गीता प्रजापति ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले बाबू क़्वार्टर क्षेत्र के रहने बाले विनोद प्रजापति से हुई थी. शादी के बाद उसके दो बेटे भी हुए. करीब डेढ़ साल पहले पति विनोद प्रजापति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया. इसके बाद उसके दोनों बेटों और बैंक खाते अन्य दस्तावेज पति ने अपने पास रख लिए.

पति ने कटवा दिया लाड़ली बहना योजना से पत्नी का नाम (ETV BHARAT)

शुरू में खाते में पैसे आए, पति ने निकाल लिए

महिला ने बताया कि वह पोहरी बस स्टैंड इलाके में किराए का कमरा लेकर रहती है. वह मजदूरी कर गुजर बसर कर रही है. महिला ने बताया कि उसने अपना नाम लाड़ली बहना योजना में जुड़वा लिया था. उसके बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे भी आना शुरू हो गए थे. बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर और दस्तावेज पति ने घर भगाने के दौरान अपने पास रख लिए थे. मोबाइल सिम के जरिये खाते में आये पैसों को पति ने निकालता रहा. इसके बाद ससुरालियों ने साजिश रचते हुए लाड़ली बहना योजना से उसका नाम कटवा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

"दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक गए, नहीं मिला लाड़ली बहना योजना का लाभ", जनसुनवाई में की फरियाद

लाडली बहनों पर सरकार मेहरबान, सीएम मोहन यादव की नई घोषणा से मिलेगा नया मकान

पति ने मारपीट कर घर से निकाला

महिला ने बताया कि उसके पति ने एक आवेदन दिया कि उसकी पत्नी को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं चाहिए. तभी से उसके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आना बंद हो गई. गीता ने बताया कि वह मजदूरी करके जैसे तैसे अपना पेट पाल रही है. ऐसे में लाड़ली बहना योजना की राशि से उसे किराया आदि देने में काफी मदद मिल सकती है. क्योंकि पति ने उसे पीटकर अपने घर से बेदखल कर दिया है.

शिवपुरी। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी फरियाद सुनाई. गीता प्रजापति ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले बाबू क़्वार्टर क्षेत्र के रहने बाले विनोद प्रजापति से हुई थी. शादी के बाद उसके दो बेटे भी हुए. करीब डेढ़ साल पहले पति विनोद प्रजापति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया. इसके बाद उसके दोनों बेटों और बैंक खाते अन्य दस्तावेज पति ने अपने पास रख लिए.

पति ने कटवा दिया लाड़ली बहना योजना से पत्नी का नाम (ETV BHARAT)

शुरू में खाते में पैसे आए, पति ने निकाल लिए

महिला ने बताया कि वह पोहरी बस स्टैंड इलाके में किराए का कमरा लेकर रहती है. वह मजदूरी कर गुजर बसर कर रही है. महिला ने बताया कि उसने अपना नाम लाड़ली बहना योजना में जुड़वा लिया था. उसके बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे भी आना शुरू हो गए थे. बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर और दस्तावेज पति ने घर भगाने के दौरान अपने पास रख लिए थे. मोबाइल सिम के जरिये खाते में आये पैसों को पति ने निकालता रहा. इसके बाद ससुरालियों ने साजिश रचते हुए लाड़ली बहना योजना से उसका नाम कटवा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

"दफ्तरों के चक्कर लगाकर थक गए, नहीं मिला लाड़ली बहना योजना का लाभ", जनसुनवाई में की फरियाद

लाडली बहनों पर सरकार मेहरबान, सीएम मोहन यादव की नई घोषणा से मिलेगा नया मकान

पति ने मारपीट कर घर से निकाला

महिला ने बताया कि उसके पति ने एक आवेदन दिया कि उसकी पत्नी को लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं चाहिए. तभी से उसके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आना बंद हो गई. गीता ने बताया कि वह मजदूरी करके जैसे तैसे अपना पेट पाल रही है. ऐसे में लाड़ली बहना योजना की राशि से उसे किराया आदि देने में काफी मदद मिल सकती है. क्योंकि पति ने उसे पीटकर अपने घर से बेदखल कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.