शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे स्थित ककरवाया ओवरब्रिज के पास गुरुवार तड़के 4 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की ट्रक के केबिन में 4 घंटे तक फंसे रहने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक टमाटर से भरा ट्रक गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था. दूसरी तरफ से आलू से भरा आयशर मिनी ट्रक ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था. इसी दौरान हाइवे स्थित ककरवाया ओवरब्रिज के पास फोरलेन पर दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई.
ट्रक के केबिन में दब गए ड्राइवर व हेल्पर
इस हादसे में आयशर मिनी ट्रक दूसरे ट्रक के केबिन पर पलट गया. राहगीरों ने हादसे की जानकारी देहात पुलिस को दी. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को ट्रक के केबिन में से निकालने में 4 घंटे का समय लग गया. तब तक ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो चुकी थी. मृतकों की पहचान सुनील शर्मा और हरिओम शर्मा के रूप में हुई है, जो भिंड जिले के रहने वाले थे. पुलिस ने दुर्घटना की सूचना परिजनों तक पहुंचा दी है.
- पुलिस अफसर बनने के लिए सर्विस लेन पर रनिंग कर रही छात्राओं पर चढ़ा ट्रक
- सीधी के बढ़ौरा गांव के पास ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ा
हाइवे में 2 किमी तक एक ही लेन चालू होना हादसे का कारण
ज्ञात हो शिवपुरी शहर के गुना-शिवपुरी फोरलेन बायपास ककरवाया गांव के पास करीब दो किलोमीटर हाइवे की एक पट्टी को NHAI द्वारा बंद कर दिया है. करीब एक साल से दोनों ओर का ट्रैफिक हाइवे की एक ही पट्टी से निकल रहा है. जिस एक पट्टी से ट्रेफिक को निकाला जा रहा है, उस रोड़ पर भी गड्ढे हो गए हैं. गड्ढों से बचने के प्रयास में वाहन चालक सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं.