शिवपुर : शिवपुरी में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर गुरुवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में ट्रक व बाइक धू-धू कर जल गई. वहीं, बाइक सवार की भी जलकर मौत हो गई. दरअसल, ट्रक से टकराने के बाद बाइक के पेट्रोल टैंक में ब्लास्ट हो गया इसके बाद भीषण आग लग गई. आग की चपेट में ट्रक भी जल गया. सूचना मिलते ही शिवपुरी से 4 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई.
रात्रि डेढ़ बजे नेशनल हाईवे पर हादसा
पुलिस के अनुसार शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर कटमई तिराहे के पास गुरुवार करीब डेढ़ बजे ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर हुई. इस दौरान बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और आग लग गई. इसकी चपेट में आने से ट्रक और बाइक हाईवे पर जल गए. बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हाईवे पर आग लगने से जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से मुश्किल से आग पर काबू पाया.
- विदिशा में ओवरटेकिंग के दौरान यात्री बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत
- तेज रफ्तार में पल्टा सवारी ऑटो, लोगों की जान बर बन आई, देखें खौफनाक वीडियो
मुंबई से ग्वालियर जा रहा था बाइक सवार
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया "थाना क्षेत्र के कटमई तिराहे के पास गुरुवार रात बाइक और ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई. पुलिस को आग लगने और ट्रक के साथ ही बाइक जलने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक तब तक ट्रक और बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे. मृतक बाइक सवार की पहचान आशीष पुत्र संतोष शर्मा उम्र 27 साल निवासी धरई चौकी थाना देहात भिंड के रूप में हुई." आशीष फिलहाल शताब्दीपुरम् ग्वालियर में रहता था. बताया जा रहा है कि बाइक सवार आशीष मुंबई से ग्वालियर जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया.