ETV Bharat / state

भारी बारिश से आफत, सिंधिया के कार्यक्रम में टेंट लगाने जा रहा लोडिंग वाहन नदी में बहा, मंत्री का दौरा भी रद्द - SHIVPURI HEAVY RAIN - SHIVPURI HEAVY RAIN

शिवपुरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. टेंट का समान लेकर जा रहा लोडिंग वाहन कोटा गांव में रपटे से बह गया. वहीं, रपटा पार करते 2 युवक भी बह गए. इधर बारिश के चलते केंद्रीय मंत्री सिंधिया का संसदीय क्षेत्र का 3 दिवसीय दौरा रद्द कर दिया गया है.

SHIVPURI HEAVY RAIN TROUBLE
शिवपुरी में भारी बारिश ने मचाई आफत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 2:12 PM IST

शिवपुरी: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले में लगातार 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते क्षेत्र के सभी नदी नालों में बहाव तेज हो गया है. मंगलवार की शाम साढ़े 5 बजे से सुबह साढ़े 8 बजे तक 66 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इधर तेज बारिश के चलते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र का 3 दिवसीय दौरा रद्द कर दिया गया है.

बाढ़ के कारण कई लोग नदी नाले में डूबे (ETV Bharat)

नाले में बहा वाहन, बाल-बाल बचे 4 लोग

टेंट का सामान ले जा रहा एक लोडिंग वाहन कोटा गांव में तेज बहती नाले को पार करते समय रपटे से बह गया. पुलिया से नीचे गिरने के बाद लोडिंग वाहन पानी में पूरी तरह से डूब गया. लोडिंग में सवार 4 लोगों ने लोडिंग पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित नाले से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि वाहन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट ले जा रहा था.

सिंधिया का 3 दिवसीय दौरा रद्द

क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 12 सितंबर गुरुवार को हातोद पंचायत में पीएम जनमन आवास की कॉलोनी का उद्घाटन करना था. इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र में 3 दिवसीय दौरे की योजना थी. लेकिन भारी बारिश को देखते हुए दौरे को रद्द कर दिया गया है.

रपटा पार करते समय 2 युवक बहे

कोलारस थाना क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कोलारस नगर की रामलीला मैदान की गुंजारी नदी में तेज बाढ़ है. इस दौरान रपटे को पार करते समय 2 युवक पुनिया जाटव और राकेश कुशवाह नदी के तेज बहाव में फंस गए थे. इनमें से एक युवक बेहोश हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से रस्सी से उन्हें बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें:

तवाडैम के 9 गेट 7 फिट तक खुले, 1.8 लाख क्यूसेक वॉटर छोड़ा जा रहा, 7 जिलों में भारी बारिश

भारी बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश के इस जिले के स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर का निर्देश

अटल सागर डैम के 4 गेट खोल गए

क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण बुधवार सुबह 9 बजे मडीखेड़ा के अटल सागर डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं. यहां से 680 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा हैं. यह पानी मोहनी डेम में पहुंच रहा हैं, जिससे मोहनी डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह पानी नरवर क्षेत्र में सिंध नदी से होकर निकलता है. इससे नरवर में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं. वहीं, नरवर-सावोली मार्ग पर बरुआ नाला का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. यहां एतियातन के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया है.

शिवपुरी: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले में लगातार 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते क्षेत्र के सभी नदी नालों में बहाव तेज हो गया है. मंगलवार की शाम साढ़े 5 बजे से सुबह साढ़े 8 बजे तक 66 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इधर तेज बारिश के चलते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र का 3 दिवसीय दौरा रद्द कर दिया गया है.

बाढ़ के कारण कई लोग नदी नाले में डूबे (ETV Bharat)

नाले में बहा वाहन, बाल-बाल बचे 4 लोग

टेंट का सामान ले जा रहा एक लोडिंग वाहन कोटा गांव में तेज बहती नाले को पार करते समय रपटे से बह गया. पुलिया से नीचे गिरने के बाद लोडिंग वाहन पानी में पूरी तरह से डूब गया. लोडिंग में सवार 4 लोगों ने लोडिंग पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित नाले से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि वाहन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट ले जा रहा था.

सिंधिया का 3 दिवसीय दौरा रद्द

क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 12 सितंबर गुरुवार को हातोद पंचायत में पीएम जनमन आवास की कॉलोनी का उद्घाटन करना था. इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र में 3 दिवसीय दौरे की योजना थी. लेकिन भारी बारिश को देखते हुए दौरे को रद्द कर दिया गया है.

रपटा पार करते समय 2 युवक बहे

कोलारस थाना क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कोलारस नगर की रामलीला मैदान की गुंजारी नदी में तेज बाढ़ है. इस दौरान रपटे को पार करते समय 2 युवक पुनिया जाटव और राकेश कुशवाह नदी के तेज बहाव में फंस गए थे. इनमें से एक युवक बेहोश हो गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से रस्सी से उन्हें बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें:

तवाडैम के 9 गेट 7 फिट तक खुले, 1.8 लाख क्यूसेक वॉटर छोड़ा जा रहा, 7 जिलों में भारी बारिश

भारी बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश के इस जिले के स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर का निर्देश

अटल सागर डैम के 4 गेट खोल गए

क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण बुधवार सुबह 9 बजे मडीखेड़ा के अटल सागर डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं. यहां से 680 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा हैं. यह पानी मोहनी डेम में पहुंच रहा हैं, जिससे मोहनी डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि यह पानी नरवर क्षेत्र में सिंध नदी से होकर निकलता है. इससे नरवर में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं. वहीं, नरवर-सावोली मार्ग पर बरुआ नाला का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है. यहां एतियातन के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.