ETV Bharat / state

शिवपुरी जिले में मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि, खेतों में बिछी सफेद चादर - Shivpuri Heavy Hailstorm With Rain

शिवपुरी जिले में रविवार की शाम कई जगह मूसलाधार बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. आसपास के ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश से खेतों में फसलें तबाह हो गई. आधे घंटे की बारिश में ही गांवों में पानी भर गया और लोग परेशान होते देखे गए.

CROPS DESTROY HEAVY HAILSTORM
खेतों में बिछी सफेद चादर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 9:20 PM IST

जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले (ETV Bharat)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. जिले में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी और खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई. सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी की फसलों को हुआ है. जिले के कोलारस समेत कई गांवों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए पहले ही बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था.इस बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई.

भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि

जिले के कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में रविवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओलावृष्टि से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर किसानों के खेतों में लगी सब्जी की फसल को भी नुकसान हुआ है. कोलारस में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. इसी के चलते वहां सुबह से ही रूक-रूक कर दिन भर बारिश होती रही. शाम चार बजे के आसपास कोलारस में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होना शुरू हो गई.

खेतों में बिछी सफेद चादर

ग्राम बिजरौनी में दिन भर धूप के बाद लगभग चार बजे से मूसलाधार बारिश होना शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि आधा घंटे की बारिश में ही किसानों के खेतों में पानी भर गया और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से खेतों में ओलों की चादर बिछ गई. यही हाल देहरदा गणेश, मुबारिक का भी रहा. यहां भी करीब आधा घंटे तक तेज बारिश और ओलों ने मौसम को बदल दिया. कोलारस के कई अन्य गांवाें में बूंदाबांदी और तेज बारिश की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें:

MP का अजब मौसम: गुना में पारा 44 डिग्री के पार, इन 24 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश

मई में टूटेगा मध्य प्रदेश में बारिश का रिकॉर्ड, अगले 5 दिन आंधी-तूफान और भारी बारिश का फ्रेश अलर्ट

सब्जी की फसलें तबाह

जिले में हुई बारिश से कई किसानों की फसलें खराब हो गईं. बिजरौनी गांव के किसान मोती कुशवाह ने बताया कि हरिचरण कुशवाह, राजकुमार, बल्लू, कमल समेत कई किसानों की सब्जी की फसल पूरी तरह खराब हो गई. ये किसान 50 बीघा जमीन में सब्जी की फसलें लगाए हुए थे. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि सब्जी की फसल पर भारी ओलावृष्टि हुई है तो उसमें नुकसान होना संभव है.

जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले (ETV Bharat)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. जिले में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी और खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई. सबसे ज्यादा नुकसान सब्जी की फसलों को हुआ है. जिले के कोलारस समेत कई गांवों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए पहले ही बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था.इस बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई.

भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि

जिले के कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में रविवार को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओलावृष्टि से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर किसानों के खेतों में लगी सब्जी की फसल को भी नुकसान हुआ है. कोलारस में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. इसी के चलते वहां सुबह से ही रूक-रूक कर दिन भर बारिश होती रही. शाम चार बजे के आसपास कोलारस में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होना शुरू हो गई.

खेतों में बिछी सफेद चादर

ग्राम बिजरौनी में दिन भर धूप के बाद लगभग चार बजे से मूसलाधार बारिश होना शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि आधा घंटे की बारिश में ही किसानों के खेतों में पानी भर गया और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से खेतों में ओलों की चादर बिछ गई. यही हाल देहरदा गणेश, मुबारिक का भी रहा. यहां भी करीब आधा घंटे तक तेज बारिश और ओलों ने मौसम को बदल दिया. कोलारस के कई अन्य गांवाें में बूंदाबांदी और तेज बारिश की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ें:

MP का अजब मौसम: गुना में पारा 44 डिग्री के पार, इन 24 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश

मई में टूटेगा मध्य प्रदेश में बारिश का रिकॉर्ड, अगले 5 दिन आंधी-तूफान और भारी बारिश का फ्रेश अलर्ट

सब्जी की फसलें तबाह

जिले में हुई बारिश से कई किसानों की फसलें खराब हो गईं. बिजरौनी गांव के किसान मोती कुशवाह ने बताया कि हरिचरण कुशवाह, राजकुमार, बल्लू, कमल समेत कई किसानों की सब्जी की फसल पूरी तरह खराब हो गई. ये किसान 50 बीघा जमीन में सब्जी की फसलें लगाए हुए थे. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि सब्जी की फसल पर भारी ओलावृष्टि हुई है तो उसमें नुकसान होना संभव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.