शिवपुरी। जिले में जीएसटी की टीम ने दो बड़े हार्डवेयर व्यापरियों के यहां छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई से हार्डवेयर व्यापारियों के साथ ही तमाम व्यापारियों में खलबली मच गई. गुरुवार दोपहर ग्वालियर से एक दर्जनों वाहनों में सवार होकर जीएसटी की टीम शिवपुरी पहुंची. शिवपुरी पहुंचते ही टीमें चार हिस्सों में बंट गई. एक साथ गोविंद हार्डवेयर झांसी तिराहा, शुभम एजेंसी एवं श्री गणेश आयरन के प्रतिष्ठानों के साथ ही उनके घर पर छापा मारा.
टीम में महिला अफसर भी शामिल
टीम में महिला पुलिस और जीएसटी की महिला अधिकारी भी शामिल रहीं. टीम दोपहर करीब 1 बजे संस्थानों पर पहंची और सारी व्यापारिक गातिविधियों को रोककर कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम के सदस्यों का कहना था कि स्टेट जीएसटी कार्यालय भोपाल से फर्म पर कार्रवाई करते हुए जांच करने संबंधी निर्देश प्राप्त हुए हैं. इसी क्रम में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. दोपहर बाद से ही टीम ने सभी स्थानों पर दस्तावेजों को खंगालने में लगी रही.
ALSO READ: बीआर ऑइल्स मिल के मालिक पर टैक्स चोरी के आरोप, GST की टीम ने टैक्स चोरी के सवा करोड़ जमा कराये मधु रेडियो के शोरूम पर जीएसटी का छापा, देर रात तक चली कार्रवाई |
दस्तावेजों की गहराई से जांच में जुटे अफसर
टीम के सदस्यों का कहना है "अभी वह कुछ भी स्पष्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि जांच चल रही है. जांच देर रात तक चलती रही. टैक्स चोरी की आशंका में ये कार्रवाई की गई." टीम के अफसरों का कहना है "दस्तावेज जब्त किए हैं. इनकी पूरी जांच के बाद ही जानकारी दी जा सकती है." इधर, जीएसटी टीम के छापे से व्यापारियों में दहशत फैल गई. व्यापारी फोन पर एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे.