ETV Bharat / state

शिवपुरी के मगरौनी में फायरिंग, स्कूली छात्रों के विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट - SHIVPURI FIRING SCHOOL STUDENT

परीक्षा देकर स्कूल से निकले छात्र पर बाइक सवारों ने फायरिंग की. कुशल है कि गोली छात्र को न लगकर कार के शीशे से टकराई.

Shivpuri Firing school student
शिवपुरी के मगरौनी में फायरिंग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 1:42 PM IST

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के मगरौनी कस्बे में बुधवार शाम फायरिंग से दहशत फैल गई. हायर सेकेण्डरी स्कूल से परीक्षा देकर निकले छात्र के साथ बाइक सवार 8 युवकों ने मारपीट की. इसके बाद छात्र पर एक के बाद एक 3 फायर किए. हालांकि छात्र इस हमले में बाल-बाल बच गया. वहीं, पुलिस ने हल्की धाराओं में एफआईआर की है.

छात्र की बहन पर कमेंट करने से शुरू हुआ विवाद

मामले के अनुसार इमलिया निवासी छात्र मगरौनी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करता है. करीब 15 दिन पहले छात्र की बहन पर कुछ लड़कों ने अश्लील कमेंट किए थे. इसके बाद कहासुनी हुई थी. बुधवार को छात्र अंग्रेजी का पेपर देने गया. शाम करीब 4:30 बजे जब छात्र पेपर देकर स्कूल के बाहर आया तो वहां 8 लड़कों ने उस पर हमला कर दिया. छात्र को पिटता देख वहां रामनिवास गुर्जर व रामकिशन रावत आ गए, उन्होंने छात्र को बचाया.

स्कूली छात्रों के विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट (ETV BHARAT)

लोगों ने हमलावरों का फीछा किया तो की फायरिंग

हमलावरों का पीछा करने पर उन्होंने छात्र पर तीन फायर किए. छात्र ने बचने का प्रयास किया. इस दौरान एक गोली वहां खड़ी कार के शीशे में जाकर लगी. छात्र का कहना है कि अगर वह झुका नहीं होता गोली उसके सिर के आरपार निकल जाती. इस दौरान दो और गोलियां चलाई गईं. फायरिंग के बाद कस्बे में दहशत फैल गई. इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित छात्र ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है.

मगरौनी में 3 माह पहले हो चुकी है छात्र की हत्या

गौरतलब है कि इसी तरह का विवाद 24 सितम्बर को सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10 के छात्र के साथ हुआ था. कोचिंग में साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने उसके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मगरौनी चौकी प्रभारी जूली तोमर का कहना है "छात्र ने जब शिकायत दर्ज कराई थी तो यह नहीं बताया था कि फायरिंग हुई. जांच में चला है कि छात्र पर गोली चलाई गई है. इस संबंध में धाराओं में इजाफा करेंगे."

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के मगरौनी कस्बे में बुधवार शाम फायरिंग से दहशत फैल गई. हायर सेकेण्डरी स्कूल से परीक्षा देकर निकले छात्र के साथ बाइक सवार 8 युवकों ने मारपीट की. इसके बाद छात्र पर एक के बाद एक 3 फायर किए. हालांकि छात्र इस हमले में बाल-बाल बच गया. वहीं, पुलिस ने हल्की धाराओं में एफआईआर की है.

छात्र की बहन पर कमेंट करने से शुरू हुआ विवाद

मामले के अनुसार इमलिया निवासी छात्र मगरौनी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करता है. करीब 15 दिन पहले छात्र की बहन पर कुछ लड़कों ने अश्लील कमेंट किए थे. इसके बाद कहासुनी हुई थी. बुधवार को छात्र अंग्रेजी का पेपर देने गया. शाम करीब 4:30 बजे जब छात्र पेपर देकर स्कूल के बाहर आया तो वहां 8 लड़कों ने उस पर हमला कर दिया. छात्र को पिटता देख वहां रामनिवास गुर्जर व रामकिशन रावत आ गए, उन्होंने छात्र को बचाया.

स्कूली छात्रों के विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट (ETV BHARAT)

लोगों ने हमलावरों का फीछा किया तो की फायरिंग

हमलावरों का पीछा करने पर उन्होंने छात्र पर तीन फायर किए. छात्र ने बचने का प्रयास किया. इस दौरान एक गोली वहां खड़ी कार के शीशे में जाकर लगी. छात्र का कहना है कि अगर वह झुका नहीं होता गोली उसके सिर के आरपार निकल जाती. इस दौरान दो और गोलियां चलाई गईं. फायरिंग के बाद कस्बे में दहशत फैल गई. इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित छात्र ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है.

मगरौनी में 3 माह पहले हो चुकी है छात्र की हत्या

गौरतलब है कि इसी तरह का विवाद 24 सितम्बर को सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10 के छात्र के साथ हुआ था. कोचिंग में साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने उसके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मगरौनी चौकी प्रभारी जूली तोमर का कहना है "छात्र ने जब शिकायत दर्ज कराई थी तो यह नहीं बताया था कि फायरिंग हुई. जांच में चला है कि छात्र पर गोली चलाई गई है. इस संबंध में धाराओं में इजाफा करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.