शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर ग्राम अटलपुर में एक ढाबे पर यूपी, बिहार, झारखंड के तीन कंटेनर ट्रकों से 800 लीटर डीजल चोरी गया है. ट्रक ड्राइवरों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. राजवीर सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह तोमर निवासी ग्वालियर ने बताया "वह पारसमणी ट्रांसपोर्ट कंपनी मुंबई की कंटेनर क्रमांक एमएच 04 एचडी 6223 का चालक है. 6 जून को वह अपने कंटेनर में जेके कंपनी के टायर भरकर हरिद्वार से मुंबई के लिए रवाना हुआ था."
देर रात ढाबे पर चोरी की वारदात
ड्राइवर ने बताया "मुंबई जाने के दौरान बदरवास थाना क्षेत्र के अटलपुर गांव के पास एक ढाबे पर शनिवार रात को वह रुक गया. उसके साथ कंपनी का एक और ट्रक एमएच 04 जी एफ 0790 भी था. इसके अतिरिक्त उसके साथ अजंता कंपनी का कंटेनर एचआर 38 ऐसी 4225 भी था. तीनों ट्रक के स्टाफ ने ढाबे पर खाना खाया और फिर वहीं सो गए. सुबह पांच बजे जब उठकर देखा तो तीनों गाड़ी में से करीब 800 लीटर डीजल चोरी हो चुका था."
ये खबरें भी पढ़ें... युवक बु्र्का पहनकर पहुंचा अपनी साली के घर और कर दिया हैरान करने वाला कांड चोरी करने से पहले चोर करता था ये खास तैयारी, पुलिस की गिरफ्त में उगले कई राज |
ढाबा संचालक पर जताया संदेह
ट्रक ड्राइवर को संदेह है कि डीजल की चोरी में ढाबा संचालक या उसके कर्मचारियों ने की है. इसी के चलते इसकी शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. ढाबा संचालक व उसके कर्मचारियों से इस बारे में पूछताछ की जाएगी. ढाबे पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.