ETV Bharat / state

शिवपुरी में देवर ने भाभी और भाई को कार से रौंदा, नहीं मरे तो दौड़ा कर मारी गोली

शिवपुरी के पिछोर में एक युवक ने अपने चचेरे भाई और भाभी को कार से रौंदा. जमीन के एक टुकड़े के विवाद में बना हत्यारा.

shivpuri Husband wife crushed car
बाइक सवार पति और पत्नी को कुचला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

शिवपुरी: पिछोर थाना क्षेत्र के बदरवास गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर अपने ही चचेरे भाई और उसकी पत्नी को कार से रौंद दिया. पीड़ित ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा कर सिर में कट्टे से गोली मार दी. पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में करीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खेत में जाकर मारी गोली

घटना मंगलवार की दोपहर करीब 3:30 की है. जब ऊमरीकलां भौंती निवासी अंकेश लोधी अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर पिछोर जा रहे थे. तभी पीछे से एक कार में सवार होकर अंकेश का चचेरा भाई सुनील और उसके दोस्त पीछा करने लगे. इसके बाद बदरवास गांव के पास उसकी बाइक में टक्कर मार दी. अंकेश लोधी घायल हालत में कार के पास आया तो सुनील और उसके दोस्तों ने गोली चला दी, लेकिन अंकेश को गोली नहीं लगी. जान बचाकर अंकेश वहां से भागने लगा तभी आरोपियों ने उसका पीछा करके खेत में उसके सिर में गोली मार दी. अंकेश लोधी की मौके पर ही मौत हो गई.

जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

झांसी मेडिकल कॉलेज में किया गया रेफर

वहीं कार की टक्कर से अंकेश की पत्नी सपना बेहोश हो गई, जिसे मृत समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए. सपना को पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें

गुस्से में पागल शख्स बना हैवान, दुधमुंही बेटी को पटक-पटककर मार डाला

खतरनाक एमडी ड्रग्स के साथ धरे गये 2 आरोपी, राजस्थान से जुड़े हैं तार

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पूरे मामले में पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने कहा, "पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं. मृतक के परिजन ने सुनील लोधी और उसके साथियों पर आरोप लगाए हैं. परिजन की शिकायत के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है."

शिवपुरी: पिछोर थाना क्षेत्र के बदरवास गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर अपने ही चचेरे भाई और उसकी पत्नी को कार से रौंद दिया. पीड़ित ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा कर सिर में कट्टे से गोली मार दी. पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को गंभीर अवस्था में करीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खेत में जाकर मारी गोली

घटना मंगलवार की दोपहर करीब 3:30 की है. जब ऊमरीकलां भौंती निवासी अंकेश लोधी अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर पिछोर जा रहे थे. तभी पीछे से एक कार में सवार होकर अंकेश का चचेरा भाई सुनील और उसके दोस्त पीछा करने लगे. इसके बाद बदरवास गांव के पास उसकी बाइक में टक्कर मार दी. अंकेश लोधी घायल हालत में कार के पास आया तो सुनील और उसके दोस्तों ने गोली चला दी, लेकिन अंकेश को गोली नहीं लगी. जान बचाकर अंकेश वहां से भागने लगा तभी आरोपियों ने उसका पीछा करके खेत में उसके सिर में गोली मार दी. अंकेश लोधी की मौके पर ही मौत हो गई.

जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

झांसी मेडिकल कॉलेज में किया गया रेफर

वहीं कार की टक्कर से अंकेश की पत्नी सपना बेहोश हो गई, जिसे मृत समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए. सपना को पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें

गुस्से में पागल शख्स बना हैवान, दुधमुंही बेटी को पटक-पटककर मार डाला

खतरनाक एमडी ड्रग्स के साथ धरे गये 2 आरोपी, राजस्थान से जुड़े हैं तार

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पूरे मामले में पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने कहा, "पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं. मृतक के परिजन ने सुनील लोधी और उसके साथियों पर आरोप लगाए हैं. परिजन की शिकायत के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.