शिवपुरी : जिले में ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है. दअरसल, ठगी करने वाले इस दंपति की सबसे पहले शिकायत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रामनारायण कुशवाह ने की, जो ऑनलाइन निवेश के नाम पर ठगी का शिकार हुए. यह मामला पुलिस के संज्ञान में 20 अगस्त 2024 को तब आया, जब रामनारायण ने फिजीकल थाने में शिकायत दर्ज कराई. रामनारायण के अनुसार, आरोपी संदीप चतुर्वेदी और उसकी पत्नी ने उनसे ऑनलाइन निवेश पर बंपर मुनाफा दिलाने का वादा कर लगभग 8 लाख 79 हजार 900 रु ठग लिए.
दिया बंपर मुनाफा दिलाने का लालच
रामनारायण को संदीप और उसकी पत्नी ने एक विशेष निवेश योजना का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया. इस योजना के तहत उन्होंने वादा किया कि उनके पैसे पर निश्चित रूप से भारी मुनाफा मिलेगा. योजना इतनी आकर्षक और विश्वसनीय दिखी कि रामनारायण इस जाल में फंस गए. धीरे-धीरे उन्हें पता चला कि उन्हें फर्जी आश्वासन देकर धोखे से ठग लिया गया है.
पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी दंपति को घेरा
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव के मुताबिक, '' शिकायत दर्ज होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में शिवपुरी पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर अपराध क्रमांक 193/2024 के अंतर्गत विस्तृत जांच शुरू की. एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें निरीक्षक नवीन यादव, उपनिरीक्षक कुसुम गोयल और सहायक उपनिरीक्षक हरीश सोलंकी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.पुलिस ने आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उनका पता लगाते हुए दिल्ली के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर उन्हें धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद पूछताछ में आरोपियों ने सभी आरोप स्वीकार लिए.''
कोर्ट से न्यायिक हिरासत में भेजा
आरोपी दंपति की गिरफ्तारी के बाद आज रविवार 10 नवंबर 2024 को आरोपी संदीप चतुर्वेदी (35) और उसकी पत्नी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस को आरोपी दंपति के ऐसे और भी मामलों में संलिप्त होने की जानकारी मिली है. अब इस मामले के जरिए अन्य संभावित पीड़ितों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Read more - करोड़ों के बैंक घोटाला मामले में सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 आरोपी फिल्म 'नायक' की तरह निरीक्षण करने पहुंचे मोहन यादव के मंत्री, कमी देख की धड़ाधड़ कार्रवाई |
एसपी ने की पुलिस टीम की प्रशंसा
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने कहा, '' इस जटिल जांच में निरीक्षक नवीन यादव और उनकी टीम के सभी सदस्य, विशेष रूप से उपनिरीक्षक कुसुम गोयल और प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा. पुलिस टीम ने बखूबी अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है, जो समाज में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को मजबूत करने का संदेश देता है.''