शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है. शिवपुरी जिले के देहात थानांतर्गत गुना बाईपास क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार के बच्चे के साथ एक दबंग ने केवल इस वजह से मारपीट की, क्योंकि मानसिक रूप से बीमार बच्चा घर में शौचालय नहीं होने के कारण खुले में शौच करने चला गया था. फिर इसी बात से नाराज होकर दबंग ने बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई की.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
दबंग व्यक्ति गौशाला क्षेत्र में रहने वाला संजय बाथम है. संजय बाथम ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसने उस मारपीट का वीडियो भी अपने किसी साथी से बनवा लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. पीड़ित बच्चे के अनुसार संजय बाथम उसे सरेराह पीटते हुए घर तक लेकर आया, और उसके परिवार वालों को धमकी भी दी कि जहां शिकायत करना है कर दो, मेरा कुछ नहीं होने वाला. इतना सब होने के बावजूद जब मानसिक रूप से बीमार बच्चा न्याय की गुहार लगाने देहात थाने पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ अदम चेक काटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली. इस पूरे घटनाक्रम ने शहर में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था और शहर को ओडीएफ बनाने के प्रशासनिक दावे की पोल खोलकर रख दी है.
दबंग के खौफ से दहशत में मासूम
इस मारपीट के बाद मासूम बच्चा इतनी दहशत में था कि वह घर से बाहर तक नहीं निकल रहा था. दहशत और शर्मिंदगी के कारण बच्चा खुद को घर के कमरे में बंद करके बैठा रहा. जब इस मामले की जानकारी पत्रकारों को लगी तो पीड़ित मासूम के घर मीडिया पहुंची. जहां उसकी मां ने बड़ी मुश्किल से उसे भरोसा दिलाया कि उसके साथ कोई कुछ नहीं होगा, तब कहीं जाकर करीब 15 से 20 मिनट बाद बच्चे ने घर का दरवाजा खोला और बाहर आकर पूरी आपबीती बताई.
डीएम ने कही कार्रवाई की बात
जब इस बारे में शिवपुरी जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ''इस तरह की घटना दिल को दहलाने वाली वाली है. अगर बच्चे को मारा-पीटा गया है और वीडियो अपलोड किया है तो आप मुझे भेज दें, मैं स्वयं इस मामले में एसपी साहब से बात करूंगा. कार्रवाई होनी चाहिए''. वहीं जब इसी मामले पर देहात थाना के टीआई जितेंद्र मावई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ''यह मामला मेरे संज्ञान में अब तक नहीं आया है. अगर आपके पास कुछ वीडियो-फोटो हैं तो आप मुझे उपलब्ध करवा दें, मैं इस मामले में एफआईआर करवा कर मामले में उचित कार्रवाई करूंगा''.
ये भी पढ़ें: |
पीड़ित बच्चे से मिलेंगी सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष
मामले पर जब सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सुषमा पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ''यह मामला मासूम बच्चे को प्रताड़ना देने का है. मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है. मैं स्वयं जाकर उस बच्चे से मिलूंगी और मामले में संबंधित थाना प्रभारी को भी नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया जाएगा कि मासूम के साथ अपराध के मामले में इतनी लापरवाही आखिर कैसे बरती गई.''