शिवपुरी: कोलारस विधानसभा के लुकवासा सरपंच पति और शिवपुरी जिले के भाजपा मंत्री हरिओम रघुवंशी का नाम हमेशा से सिंधिया समर्थकों में गिना जाता है. जब भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले में कहीं भी दौरे पर आते हैं, तो ये युवा नेता अपनी टीम के साथ उनके स्वागत में हमेशा तत्पर नजर आते हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी हमेशा से कोलारस विधानसभा की जनता को अपने परिवार का हिस्सा मानते रहे हैं और कई अवसरों पर उन्होंने अपने आचरण से इस बात को प्रमाणित भी किया है.
हरिओम रघुवंशी को आया हार्ट अटैक
हरिओम रघुवंशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने दिल्ली गए हुए थे. उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा भी थे. केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिलने के कुछ देर बाद हरिओम रघुवंशी को चक्कर आ गया और वो नीचे गिर गए. सावधानी बरतते हुए आकाश शर्मा ने इस बात की जानकारी सिंधिया को दी. सिंधिया ने तुरंत दिल्ली के डॉक्टरों से संपर्क साधा और हरिओम रघुवंशी को दिल्ली के डीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यही नहीं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया स्वयं हरिओम रघुवंशी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे.
यहां पढ़ें... ज्योतिरादित्य सिंधिया-शिवराज का वादा, दिग्विजय ने कहा महाराज याद करिए ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी पर आग बबूला, वन नेशन वन इलेक्शन पर पीएम मोदी से कही ये बात |
अस्पताल पहुंचकर सिंधिया ने जाना हाल
डॉक्टरों के मुताबिक हरिओम रघुवंशी को साइलेंट अटैक आया था. समय रहते उपचार मिल जाने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी. फिलहाल, हरिओम रघुवंशी भी पूरी तरह स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अक्सर शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिलते रहते हैं. साथ उनके लिए विकास के कार्य करते हैं और समय समय पर जरूरतमंदों की मदद भी करते रहते हैं.