ETV Bharat / state

उफनते रपटे को पार करने के दौरान बाइक सवार कपल बहे, पति तैरकर निकला, पत्नी लापता - Couple Swept Away On Rapta - COUPLE SWEPT AWAY ON RAPTA

शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र में बाइक सवार उफनते रपटे को पार करते समय बह गए. पति ने किसी प्रकार अपनी जान बचा ली, लेकिन पत्नी को बहने से नहीं बचा सका. ये हादसा बुधवार रात का है. सुबह से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया लेकिन महिला का सुराग नहीं लग सका. दूसरी तरफ, महुअर बांध के 4 गेट खोल दिए गए हैं.

Couple Swept Away On Rapta
बाइक सवार उफनते रपटे को पार करते समय हादसे के शिकार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 3:38 PM IST

शिवपुरी। जिले में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी दौरान बुधवार रात को पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बूढ़दा तिराहे पर रपटा पार करने के दौरान बाइक सवार गहरे नाले में बह गए. पति ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली लेकिन पत्नी लापता है. गुरुवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने महिला की तलाश शुरू की. लेकिन काफी सर्चिंग के बाद भी महिला का सुराग नहीं लग सका.

शिवपुरी में उफनते रपटे को पार करने के दौरान बाइक सवार कपल बहे (ETV BHARAT)

पति ने पत्नी को बचाने का काफी प्रयास किया

बैराड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव का रहने वाला अशोक पुत्र बच्चू बघेल (35) अपनी पत्नी पुष्पा बघेल (30) के साथ ग्वालियर में अपने साढ़ू के यहां गमी में शामिल होकर घर लौट रहा था. बारिश और रात होने के कारण अशोक रिश्तेदारी में रुकने गुरिच्छा गांव जा रहा था, तभी बूढ़दा तिराहे के उफनते नाले के रपटे पर पानी के तेज बहाव में पति-पत्नी बाइक समेत बह गए. पति ने पत्नी को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ. युवक किसी प्रकार तैरकर पानी से बाहर आ गया.

सुबह से एसडआरएफ का रेस्क्यू जारी

इसके बाद उसने घटना की सूचना रिश्तेदारों और पुलिस को दी. रात में ही बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पानी में महिला की तलाश शुरू की लेकिन रात होने के कारण कोई सुराग नहीं लगा. सुबह होने पर एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इधर, भारी बारिश के चलते महुअर बांध के चार गेटों को खोल दिए गए. महुअर परियोजना के एसडीओ एस स गुप्ता ने बताया "बताया कि बुधवार की रात 2 बजे चार गेटों को खोला गया है. यहां से 160 क्यूमेक्स पानी को छोड़ा जा रहा है."

ALSO READ:

मंडला में भारी बारिश से आफत, नर्मदा नदी उफान पर, इन रास्तों पर पाबंदी

बरगी डैम के 17 गेट खुलने से ग्वारीघाट में बाढ़ जैसे हालात, घाट किनारे रहने वाले बेहाल

नदी में तैरते युवक को सुरक्षित बाहर निकाला

बता दें महुअर बांध से छोड़ा गया पानी महुअर नदी से होते हुए डबरा की ओर बढ़ रहा है. महुअर नदी आगे जाकर सिंध नदी में मिलती है. एकाएक पानी छोड़े जाने के चलते प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है. गुरुवार सुबह करैरा के महुअर पुल पर खड़े लोगों ने एक युवक को महुअर नदी में बहते हुए देखा. नदी में बहते युवक का लोगों ने वीडियो भी बना लिया. युवक तैरना जानता था, लेकिन तेज बहाव के चलते वह आगे की ओर बह गया. प्रत्यशदर्शियों के अनुसार युवक किसी गांव से बहकर आया था. इस मामले में करैरा तहसीलदार कल्पना शर्मा का कहना है "युवक करैरा का केवट परिवार का रहने वाला है. युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है."

शिवपुरी। जिले में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी दौरान बुधवार रात को पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बूढ़दा तिराहे पर रपटा पार करने के दौरान बाइक सवार गहरे नाले में बह गए. पति ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली लेकिन पत्नी लापता है. गुरुवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने महिला की तलाश शुरू की. लेकिन काफी सर्चिंग के बाद भी महिला का सुराग नहीं लग सका.

शिवपुरी में उफनते रपटे को पार करने के दौरान बाइक सवार कपल बहे (ETV BHARAT)

पति ने पत्नी को बचाने का काफी प्रयास किया

बैराड़ थाना क्षेत्र के नारायणपुरा गांव का रहने वाला अशोक पुत्र बच्चू बघेल (35) अपनी पत्नी पुष्पा बघेल (30) के साथ ग्वालियर में अपने साढ़ू के यहां गमी में शामिल होकर घर लौट रहा था. बारिश और रात होने के कारण अशोक रिश्तेदारी में रुकने गुरिच्छा गांव जा रहा था, तभी बूढ़दा तिराहे के उफनते नाले के रपटे पर पानी के तेज बहाव में पति-पत्नी बाइक समेत बह गए. पति ने पत्नी को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ. युवक किसी प्रकार तैरकर पानी से बाहर आ गया.

सुबह से एसडआरएफ का रेस्क्यू जारी

इसके बाद उसने घटना की सूचना रिश्तेदारों और पुलिस को दी. रात में ही बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पानी में महिला की तलाश शुरू की लेकिन रात होने के कारण कोई सुराग नहीं लगा. सुबह होने पर एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इधर, भारी बारिश के चलते महुअर बांध के चार गेटों को खोल दिए गए. महुअर परियोजना के एसडीओ एस स गुप्ता ने बताया "बताया कि बुधवार की रात 2 बजे चार गेटों को खोला गया है. यहां से 160 क्यूमेक्स पानी को छोड़ा जा रहा है."

ALSO READ:

मंडला में भारी बारिश से आफत, नर्मदा नदी उफान पर, इन रास्तों पर पाबंदी

बरगी डैम के 17 गेट खुलने से ग्वारीघाट में बाढ़ जैसे हालात, घाट किनारे रहने वाले बेहाल

नदी में तैरते युवक को सुरक्षित बाहर निकाला

बता दें महुअर बांध से छोड़ा गया पानी महुअर नदी से होते हुए डबरा की ओर बढ़ रहा है. महुअर नदी आगे जाकर सिंध नदी में मिलती है. एकाएक पानी छोड़े जाने के चलते प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है. गुरुवार सुबह करैरा के महुअर पुल पर खड़े लोगों ने एक युवक को महुअर नदी में बहते हुए देखा. नदी में बहते युवक का लोगों ने वीडियो भी बना लिया. युवक तैरना जानता था, लेकिन तेज बहाव के चलते वह आगे की ओर बह गया. प्रत्यशदर्शियों के अनुसार युवक किसी गांव से बहकर आया था. इस मामले में करैरा तहसीलदार कल्पना शर्मा का कहना है "युवक करैरा का केवट परिवार का रहने वाला है. युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.