शिवपुरी: एशियन वूमेन्स बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 किर्गिस्तान और साउथ अफ्रीका की सनसिटी में आयोजित कॉमनवेल्थ वूमेन्स बेंच प्रेस चैंपियनशिप में शिवपुरी की बेटी भावना शर्मा ने शिरकत की. सीनियर वर्ग 84 किलो ग्राम कैटेगरी प्रतियोगिता में भावना ने एक ब्रांज व एक गोल्ड मेडल जीता है. शिवपुरी लौटी भावना शर्मा का गुरुवार को जोरदार स्वागत किया गया.
शिवपुरी वासियों ने किया भावना का स्वागत
भावना को ओपन कार में बिठाकर शहर भर में रैली निकाली गई. इसके अलावा इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन ने भी भावना का सम्मान किया. इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष प्रभा शर्मा ने कहा कि ''शिवपुरी में खेल की सभी सुविधाओं से संपन्न क्रीड़ा स्थल बनाए जाएं. यह धरती वीरांगना लक्ष्मीबाई की भूमि है, तात्या टोपे की शहीद स्थली है.'' इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: गांव के छोरे ने 22 घंटे में बना डाला फ्रांस में बांस का घर, 80 देशों की तालियों की गूंज भारत तक बचपन में खोई आंख, पैरालंपिक तक पहुंचने जमींदारों के खेतों में किया काम, अब बनाएंगे महल |
भावना ने बेंच प्रेस में जीता अंतरराष्ट्रीय पदक
बता दें कि एशियन वूमेन्स इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक किर्गिस्तान में किया गया. इसमें शामिल होकर भावना शर्मा ने अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था. इसके बाद भावना ने 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2024 तक साउथ अफ्रीका में आयोजित हुई कॉमनवेल्थ बेंच प्रेस चैम्पियनशिप हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कर सीनियर ओपन वर्ग 84 प्लस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. कांस्य व गोल्ड मेडल जीतकर अपने शहर लौटी शिवपुरी की बेटी भावना शर्मा का लोगों के धमाकेदार स्वागत किया.