शिवपुरी: जिले में बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले में बाढ़ तेज हो गई है. जिसके बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, नरवर के अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम और महुअर डैम के 2-2 गेट को खोल गया है. बताया गया कि अब तक जिले में 1200 मिमी से भी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि बारिश का औसत आंकड़ा 816.3 मिमी है, लेकिन इस बार जिले में 400 मिमी अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है.
तेज बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिवपुरी में अटल सागर के मड़ीखेड़ा बांध के 2 गेटों को शनिवार की रात को ही खोल दिया था. जिससे लगातार पानी की निकासी की जा रही है. डैम का पानी नदी के रास्ते से मोहिनी बांध पहुंच रहा हैं. वहीं, प्रशासन ने नदी के तटबंध और आसपास क्षेत्र से लोगों को दूर रहने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही महुअर बांध के भी 2 गेट खोल दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: मालवा इलाके में झमाझम बारिश का दौर जारी, गांधी सागर डैम के खोले गए 3 गेट उज्जैन में मूसलाधार बारिश, शिप्रा नदी के घाट पर बने मंदिर जलमग्न,अलर्ट जारी |
फसलों को पहुंचा नुकसान
लगातार बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कई किसानों के खेतों में पानी भर गया है. जिससे उनके खेतों में खड़ी और कटी हुई सोयाबीन की फसल खराब हुई है. कोलारस के मोहराई गांव के रहने वाले किसान मोहन धाकड़ ने बताया कि उन्होंने 15 बीघा में सोयाबीन की फसल कटवा रखी थी. उसकी थ्रेसिंग होना बाकी था, लेकिन इससे पहले लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से उनके खेत में कटी रखी 6 बीघा की सोयाबीन की फसल खराब हो गई है.'
इसको लेकर महुअर परियोजना के एसडीओ एस एस गुप्ता ने बताया कि 'डैम के 2 गेट शनिवार की रात 12 बजे ही खोल दिए गए थे. यहां से 45 क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा है. महुअर नदी के आस पास रहने वाले लोगों को नदी से दूर रहने का अलर्ट जारी किया गया है.