शिवपुरी: कोलारस पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई ने रविवार को थाने में ही आत्महत्या करने की कोशिश की. एएसआई को इलाज के लिए तत्काल पुलिस थाने में मौजूद पुलिसकर्मी कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया. एएसआई राकेश सिंह बंजारा ने कोलारस टीआई पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. सूचना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी भी पहुंचे. उन्होंने मामले में जांच की बात कही.
एएसआई ने थाने में की आत्महत्या की कोशिश
कोलारस पुलिस थाने में एएसआई के पद पर पदस्थ राकेश सिंह बंजारा ने रविवार की शाम थाने में ही सुसाइड करने की कोशिश की. उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें शिवपुरी रेफर कर दिया गया.
टीआई पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
इलाज के दौरान एएसआई राकेश सिंह बंजारा ने "कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि रोजनामचा में उनकी झूठी रिपोर्ट लिखी जाती है. दिलीप, अवतार और नरेश प्रधान आरक्षक द्वारा गलत काम किये जाते हैं. लेकिन टीआई अजय जाट मुझे प्रताड़ित करते हैं. झूठी कार्रावाई करने के लिए कहते हैं. टीआई के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था. इसकी शिकायत कोलारस एसडीओपी विजय यादव से भी की गई थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसी के चलते उन्होंने थाने में जान देने का प्रयास किया है."
ये भी पढ़ें: नशे के सौदागरों की कुंडली तैयार, दिवाली का दिया बुझते, बुझ जाएगा उनकी खुशी का चिराग रीवा में पुलिस प्रताड़ना से परेशान युवक ने किया सुसाइड, परिजनों ने मुंशी और ASI पर लगाया आरोप |
'मामले में की जाएगी जांच'
इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव मुले का कहना है कि "एएसआई राकेश सिंह बंजारा की कुछ खाने से तबीयत बिगड़ी है. क्या खाया और कहां खाया इसकी जांच की जा रही है. टीआई पर प्रताड़ना के आरोप पर कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी. एएसआई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद पूछताछ और कार्रवाई की जाएगी."