शिवपुरी। एक तरफ मध्यप्रदेश में एयर एंबुलेंस योजना शुरू हो गई है. वहीं दूसरी तरफ शिवपुरी जिले में मरीज को समय पर लेने एंबुलेंस नहीं पहुंचती. ऐसा मामला फिर हुआ. एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर जनपद सदस्य ने बाइक को ही एंबुलेंस के रूप में घायल मरीज को अस्पताल पहुंचाया. मामला शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के अमोला का है. हाइवे पर सड़क हादसे में घायल हुए युवक को बाइक पर उपचार के लिए ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
108 एम्बुलेंस से मदद मांगी लेकिन नहीं आई
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस से मदद मांगी गई. लेकिन एम्बुलेंस नहीं आ सकी. सड़क पर तड़प रहे घायल का प्राथमिक उपचार के बाद करैरा जनपद सदस्य मोनू लोधी ने अपनी बाइक पर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया. ये हादसा रविवार की रात 8 बजे का है. बाइक सवार सहदेव लोधी निवासी उमरीकला को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल कर दिया. सहदेव सड़क पर दर्द से तड़प रहा था. इस बीच लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई.
ALSO READ: नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइवर ने युवक को एक किमी तक घसीटा, हादसे में शख्स की मौत MP के पूर्व गृहमंत्री के निधन पर नहीं मिली एंबुलेंस, परिजनों ने 2200 रुपये देकर बुलाया शव वाहन |
घायल को शिवपुरी जिला अस्पताल किया रेफर
इसी दौरान करैरा जनपद सदस्य मोनू लोधी अपनी बाइक से इसी मार्ग से होकर गुजर रहे थे. उन्होंने घटनास्थल पर रुककर 108 एम्बुलेंस से मदद मांगी. एम्बुलेंस से मदद नहीं मिलने पर मोनू लोधी ने घायल की हालत बिगड़ती देखकर बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जाने का फैसला लिया. मोनू लोधी ने अपने एक सहयोगी की मदद से घायल को बाइक से करैरा के स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.