ETV Bharat / state

गजब का जज्बा! नवजात बच्चे को गोद में लेकर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता, दो दिन पहले हुई थी डिलीवरी - Women Wrote Exam After Delivery

शिवपुरी जिले के पीजी कॉलेज में एक महिला प्रसव के दो दिनों बाद परीक्षा देने पहुंच गई. महिला बीएड 4th सेमेस्टर का पेपर देने आई थी. महिला ने दो दिन पहले ही रन्नौद के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्ची को जन्म दिया है.

WOMAN EXAMINATION AFTER DELIVERY
नवजात बच्चे को गोद में लेकर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 6:36 PM IST

शिवपुरी। आपने लोगों के बीच ये बात अक्सर सुनी होगी कि शादी के बाद पढ़ाई नहीं हो सकती, क्योंकि शादी के बाद महिला की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, लेकिन शिवपुरी जिले की महिला रवीना जाटव ने इन बातों को झूठा साबित करके दिखाया है. दरअसल, रवीना जाटव प्रसव के दो दिन बाद ही पीजी कॉलेज शिवपुरी में परीक्षा देने पहुंचीं. जिन पलों में महिलाएं अपने आपको मौत और जिंदगी के दरमियान देखती हैं, उन पलों के बीच एक प्रसूता चिलचिलाती धूप में अपने बच्चे को लेकर परीक्षा देने के लिए पहुंच गई. यह बात जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

नवजात बच्चे को गोद में लेकर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता (Etv Bharat)

2 दिन के बच्चे को गोद में लेकर कॉलेज पहुंची प्रसूता

दो दिन पहले रन्नौद के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजापुर की रहने वाली महिला रवीना जाटव की नॉर्मल डिलेवरी हुई थी. दो दिन बाद यानी कि 19 जून को महिला की बीएड की परीक्षा पीजी कॉलेज शिवपुरी में थी. इसके बाद महिला अपने पति अरविंद जाटव और सास के साथ 2 दिन के बच्चे को गोद में लेकर कॉलेज पहुंची गई. वहां पहुंची रवीना ने बकायदा पूरा पेपर हल किया. इस दौरान हर कोई रवीना के जज्बे, जोश और जुनून को सलाम कर रहा था.

ये भी पढ़ें:

मां की 'अग्नि'परीक्षा, डिलीवरी के एक दिन बाद नवजात को अस्पताल में छोड़ 20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता

चलती ट्रेन में महिला को हुआ लेबर पेन, फिर देवदूत बनकर आई महिला सिपाही, फिल्मी अंदाज में करा दी डिलीवरी

ससुराल वालों ने किया रवीना का सपोर्ट

परीक्षा खत्म होने के बाद रवीना ने बताया कि ''1 साल पहले मेरी शादी हुई थी. दो दिन पहले मैंने रन्नौद के स्वास्थ्य केन्द्र में बच्ची को जन्म दिया था. पढ़ाई बहुत जरूरी है इसलिए परिजनों के सपोर्ट से यहां परीक्षा देने आई हूं. पढ़ाई करने से हमें दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है. मेरी पढ़ाई में मेरे सुसराल वालों व पति ने पूरा साथ दिया. जिसके चलते मैं बीएड 4th सेमेस्टर का पेपर देने आई हूं.'' वहीं रवीना के पति अरविंद का कहना है कि महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है, इसी वजह से मैं अपनी पत्नी को पढ़ाई के प्रति पूरा सपोर्ट करता हूं''

शिवपुरी। आपने लोगों के बीच ये बात अक्सर सुनी होगी कि शादी के बाद पढ़ाई नहीं हो सकती, क्योंकि शादी के बाद महिला की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, लेकिन शिवपुरी जिले की महिला रवीना जाटव ने इन बातों को झूठा साबित करके दिखाया है. दरअसल, रवीना जाटव प्रसव के दो दिन बाद ही पीजी कॉलेज शिवपुरी में परीक्षा देने पहुंचीं. जिन पलों में महिलाएं अपने आपको मौत और जिंदगी के दरमियान देखती हैं, उन पलों के बीच एक प्रसूता चिलचिलाती धूप में अपने बच्चे को लेकर परीक्षा देने के लिए पहुंच गई. यह बात जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

नवजात बच्चे को गोद में लेकर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता (Etv Bharat)

2 दिन के बच्चे को गोद में लेकर कॉलेज पहुंची प्रसूता

दो दिन पहले रन्नौद के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजापुर की रहने वाली महिला रवीना जाटव की नॉर्मल डिलेवरी हुई थी. दो दिन बाद यानी कि 19 जून को महिला की बीएड की परीक्षा पीजी कॉलेज शिवपुरी में थी. इसके बाद महिला अपने पति अरविंद जाटव और सास के साथ 2 दिन के बच्चे को गोद में लेकर कॉलेज पहुंची गई. वहां पहुंची रवीना ने बकायदा पूरा पेपर हल किया. इस दौरान हर कोई रवीना के जज्बे, जोश और जुनून को सलाम कर रहा था.

ये भी पढ़ें:

मां की 'अग्नि'परीक्षा, डिलीवरी के एक दिन बाद नवजात को अस्पताल में छोड़ 20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता

चलती ट्रेन में महिला को हुआ लेबर पेन, फिर देवदूत बनकर आई महिला सिपाही, फिल्मी अंदाज में करा दी डिलीवरी

ससुराल वालों ने किया रवीना का सपोर्ट

परीक्षा खत्म होने के बाद रवीना ने बताया कि ''1 साल पहले मेरी शादी हुई थी. दो दिन पहले मैंने रन्नौद के स्वास्थ्य केन्द्र में बच्ची को जन्म दिया था. पढ़ाई बहुत जरूरी है इसलिए परिजनों के सपोर्ट से यहां परीक्षा देने आई हूं. पढ़ाई करने से हमें दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है. मेरी पढ़ाई में मेरे सुसराल वालों व पति ने पूरा साथ दिया. जिसके चलते मैं बीएड 4th सेमेस्टर का पेपर देने आई हूं.'' वहीं रवीना के पति अरविंद का कहना है कि महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है, इसी वजह से मैं अपनी पत्नी को पढ़ाई के प्रति पूरा सपोर्ट करता हूं''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.