शिवपुरी। आपने लोगों के बीच ये बात अक्सर सुनी होगी कि शादी के बाद पढ़ाई नहीं हो सकती, क्योंकि शादी के बाद महिला की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, लेकिन शिवपुरी जिले की महिला रवीना जाटव ने इन बातों को झूठा साबित करके दिखाया है. दरअसल, रवीना जाटव प्रसव के दो दिन बाद ही पीजी कॉलेज शिवपुरी में परीक्षा देने पहुंचीं. जिन पलों में महिलाएं अपने आपको मौत और जिंदगी के दरमियान देखती हैं, उन पलों के बीच एक प्रसूता चिलचिलाती धूप में अपने बच्चे को लेकर परीक्षा देने के लिए पहुंच गई. यह बात जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.
2 दिन के बच्चे को गोद में लेकर कॉलेज पहुंची प्रसूता
दो दिन पहले रन्नौद के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजापुर की रहने वाली महिला रवीना जाटव की नॉर्मल डिलेवरी हुई थी. दो दिन बाद यानी कि 19 जून को महिला की बीएड की परीक्षा पीजी कॉलेज शिवपुरी में थी. इसके बाद महिला अपने पति अरविंद जाटव और सास के साथ 2 दिन के बच्चे को गोद में लेकर कॉलेज पहुंची गई. वहां पहुंची रवीना ने बकायदा पूरा पेपर हल किया. इस दौरान हर कोई रवीना के जज्बे, जोश और जुनून को सलाम कर रहा था.
ये भी पढ़ें: |
ससुराल वालों ने किया रवीना का सपोर्ट
परीक्षा खत्म होने के बाद रवीना ने बताया कि ''1 साल पहले मेरी शादी हुई थी. दो दिन पहले मैंने रन्नौद के स्वास्थ्य केन्द्र में बच्ची को जन्म दिया था. पढ़ाई बहुत जरूरी है इसलिए परिजनों के सपोर्ट से यहां परीक्षा देने आई हूं. पढ़ाई करने से हमें दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है. मेरी पढ़ाई में मेरे सुसराल वालों व पति ने पूरा साथ दिया. जिसके चलते मैं बीएड 4th सेमेस्टर का पेपर देने आई हूं.'' वहीं रवीना के पति अरविंद का कहना है कि महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है, इसी वजह से मैं अपनी पत्नी को पढ़ाई के प्रति पूरा सपोर्ट करता हूं''