शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक घर में 8 फीट लंबा सांप निकलने से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने सांप देखने के बाद सर्प मित्रों को जानकारी दी. इतने बड़े सांप को पकड़ने के लिए एक नहीं बल्कि तीन सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और उस सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. ये मामला कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के सड़ रोड़ का है.
घर में बैठा था 8 फीट लंबा सांप
मिली जानकारी के मुताबिक, बदरवास थाना क्षेत्र के सड़ रोड़ पर रहने वाले परमाल जाटव के घर में एक सांप दिखाई दिया. परिवार के सदस्यों के 8 फीट लंबे सांप को देखकर होश उड़ गए. सांप को देखते ही सभी लोग घर से बाहर निकलकर आ गए. कुछ देर बाद सांप घर से निकलकर बाहर रखे कड़ों के ढे़र में घुस गया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना सर्प मित्रों को दी. सांप को पकड़ने के लिए सर्प मित्र दिनेश चंदेल, प्रमोद केवट और निखिल चंदेल मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: मैहर में बाइक के इंजन में बैठा था कोबरा, फुफकार से लोग हैरान, फिर एक व्यक्ति ने किया कमाल सागर में कोबरा का कारखाना, बक्सा भर भर पकड़ा नाग और सीक्रेट जगह पर खुला छोड़ा |
कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांप
तीनों सर्प मित्रों ने मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा. इसके बाद उसे प्लास्टिक के कट्टे में बंद करके अपने साथ ले गए और बाद में तीनों सर्प मित्रों ने सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. एक सर्प मित्र ने बताया कि ''बारिश के मौसम में अक्सर सांप मेढ़क और चूहों को खाने के लिए रहवासी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. आज पकड़ा गया सांप इंडियन रैट स्नेक की प्रजाति का था, जिसकी लम्बाई 8 फीट की थी. इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.''