ETV Bharat / state

शिवपाल का सीएम योगी पर पलटवार, बोले- बाबाजी कपड़ों से संत, लेकिन संतो का ज्ञान नहीं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

इटावा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही डिंपल यादव ने अपने लिए वोट मांगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 10:59 PM IST

शिवपाल और डिंपल यादव ने जनसभा को किया संबोधित.

इटावा: मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जसवंत नगर क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और प्रत्याशी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कई जनसभाओं को संबोधित किया. मंच से जहां शिवपाल ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए चुटकी ली. वहीं, डिंपल यादव ने लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए मतदान करने की अपील की.

ग्राम लरखोर में चुनावी सभा में CM योगी बेचारे और चूरन वाले बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि 'बाबाजी कपड़ों से लग रहे थे संत, लेकिन संतों का नहीं ज्ञान. सत्यनारायण की कथा में चूर्ण नहीं प्रसाद मिलता है. इस चूर्ण ने लोगों का हाजमा दुरुस्त कर दिया है. बीजेपी में कोई भी जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं है. इसके साथ ही शिवपाल ने कहा कि भाजपा सिर्फ भ्रमित करने का काम करती है. भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों की लिए काम करते है. भाजपा तानाशाही के बलबूते पर अपनी सरकार चला रही है. ये लोग किसी भी नौजवान को नौकरी नहीं दे पाए हैं. इस बार सपा को वोट देकर ऐसा इंजेक्शन लगाओ, जिसकी आवाज दिल्ली तक पहुंचे. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल ने भाजपा पर वैक्सीन में भी कमीशन लेने का आरोप लगाया.

वहीं, डिम्पल यादव ने कहा कि हर राज्य में भाजपा विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाने का काम करती है. जिला, शहर या गांव में आज सब महसूस कर रहे हैं कि लोकतन्त्र और संविधान ख़तरे में है. उन्होंने कहा कि चेयरमैनी और मेयर के चुनाव में भी धांधली भाजपा के लोग करते हैं. शिवपाल सिंह यादव ने पूरे पंडाल में घूम-घूम कर आए हुए कार्यकर्ता और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. मैनपुरी लोकसभा की प्रत्याशी डिंपल यादव भी आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में महिलाओं का अभिवादन किया.

इसे भी पढ़ें-कोविशील्ड को लेकर डिंपल और शिवपाल बोले- वैक्सीन में बीजेपी ने लिया कमीशन, मृतकों को मिले मुआवजा

शिवपाल और डिंपल यादव ने जनसभा को किया संबोधित.

इटावा: मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के जसवंत नगर क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और प्रत्याशी अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कई जनसभाओं को संबोधित किया. मंच से जहां शिवपाल ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए चुटकी ली. वहीं, डिंपल यादव ने लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए मतदान करने की अपील की.

ग्राम लरखोर में चुनावी सभा में CM योगी बेचारे और चूरन वाले बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि 'बाबाजी कपड़ों से लग रहे थे संत, लेकिन संतों का नहीं ज्ञान. सत्यनारायण की कथा में चूर्ण नहीं प्रसाद मिलता है. इस चूर्ण ने लोगों का हाजमा दुरुस्त कर दिया है. बीजेपी में कोई भी जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं है. इसके साथ ही शिवपाल ने कहा कि भाजपा सिर्फ भ्रमित करने का काम करती है. भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों की लिए काम करते है. भाजपा तानाशाही के बलबूते पर अपनी सरकार चला रही है. ये लोग किसी भी नौजवान को नौकरी नहीं दे पाए हैं. इस बार सपा को वोट देकर ऐसा इंजेक्शन लगाओ, जिसकी आवाज दिल्ली तक पहुंचे. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल ने भाजपा पर वैक्सीन में भी कमीशन लेने का आरोप लगाया.

वहीं, डिम्पल यादव ने कहा कि हर राज्य में भाजपा विपक्ष के नेताओं पर दबाव बनाने का काम करती है. जिला, शहर या गांव में आज सब महसूस कर रहे हैं कि लोकतन्त्र और संविधान ख़तरे में है. उन्होंने कहा कि चेयरमैनी और मेयर के चुनाव में भी धांधली भाजपा के लोग करते हैं. शिवपाल सिंह यादव ने पूरे पंडाल में घूम-घूम कर आए हुए कार्यकर्ता और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. मैनपुरी लोकसभा की प्रत्याशी डिंपल यादव भी आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में महिलाओं का अभिवादन किया.

इसे भी पढ़ें-कोविशील्ड को लेकर डिंपल और शिवपाल बोले- वैक्सीन में बीजेपी ने लिया कमीशन, मृतकों को मिले मुआवजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.