ETV Bharat / state

उज्जैन में शिवलिंग और बजरंगबली की मूर्ति को खंडित करने का मामला, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 2:06 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 2:23 PM IST

Shivlinga and hanuman idol damaged : घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों को तलाशने की कोशिश की जा रही है.

Shivlinga and hanuman idol damaged
उज्जैन में शिवलिंग और बजरंगबली की मूर्ति को खंडित करने का मामला
उज्जैन में शिवलिंग और बजरंगबली की मूर्ति को खंडित किया

उज्जैन. इंदिरा नगर स्थित ईदगाह के पास कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में लगी बजरंगबली की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित कर दिया. इस घटना से क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो उठे. वहीं घटना की जानकारी लगते ही कई हिंदू संगठन के लोग घटनास्थल पहुंचे और मंदिर का जायजा लिया. हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की तलाश शुरु कर दी.

शिवलिंग व हनुमान मूर्ति को पहुंचाया नुकसान

दरअसल, उज्जैन के पुरुषोत्तम सागर में एक पुराना शिव व हनुमान मंदिर है. यहां बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली के मंदिर और शिव जी के मंदिर में तोड़फोड़ कर दी. यहां रोजाना घूमने वाले लोगों ने जब मूर्तियों को टूटा हुआ देखा तो वे आक्रोशित हो उठे और हिंदू संगठनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने पाया कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग के ऊपरी हिस्से को खंडित किया गया था. वहीं हनुमान जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाकर उखाड़ने का प्रयास किया गया.

Read more -

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही और आक्रोशित भीड़ को शांत करवाया. उज्जैन के चिमगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने कहा, 'उज्जैन के इंदिरा नगर पर बने तालाब के पास छोटे-छोटे मंदिर में स्थापित शिवलिंग को खंडित किया गया और हनुमान जी की मूर्ति को भी उखाड़ने की कोशिश की गई. प्राचीन मंदिर है, कई लोग रोज सुबह मंदिर दर्शन के लिए आते हैं. सुबह घूमने आने वाले लोगो ने मूर्ति को देख पुलिस को सूचित किया है. आसपास लगे सीसीटीवी देखने के बाद बदमाशों की जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी.'

उज्जैन में शिवलिंग और बजरंगबली की मूर्ति को खंडित किया

उज्जैन. इंदिरा नगर स्थित ईदगाह के पास कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर में लगी बजरंगबली की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित कर दिया. इस घटना से क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो उठे. वहीं घटना की जानकारी लगते ही कई हिंदू संगठन के लोग घटनास्थल पहुंचे और मंदिर का जायजा लिया. हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों की तलाश शुरु कर दी.

शिवलिंग व हनुमान मूर्ति को पहुंचाया नुकसान

दरअसल, उज्जैन के पुरुषोत्तम सागर में एक पुराना शिव व हनुमान मंदिर है. यहां बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बजरंगबली के मंदिर और शिव जी के मंदिर में तोड़फोड़ कर दी. यहां रोजाना घूमने वाले लोगों ने जब मूर्तियों को टूटा हुआ देखा तो वे आक्रोशित हो उठे और हिंदू संगठनों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने पाया कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग के ऊपरी हिस्से को खंडित किया गया था. वहीं हनुमान जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाकर उखाड़ने का प्रयास किया गया.

Read more -

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही और आक्रोशित भीड़ को शांत करवाया. उज्जैन के चिमगंज थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने कहा, 'उज्जैन के इंदिरा नगर पर बने तालाब के पास छोटे-छोटे मंदिर में स्थापित शिवलिंग को खंडित किया गया और हनुमान जी की मूर्ति को भी उखाड़ने की कोशिश की गई. प्राचीन मंदिर है, कई लोग रोज सुबह मंदिर दर्शन के लिए आते हैं. सुबह घूमने आने वाले लोगो ने मूर्ति को देख पुलिस को सूचित किया है. आसपास लगे सीसीटीवी देखने के बाद बदमाशों की जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी.'

Last Updated : Feb 17, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.