पटना: सुपरकॉप के नाम से प्रसिद्ध शिवदीप लांडे से मिलकर एक बुजुर्ग फूट-फूटकर उनका हाथ पकड़कर रोने लगे. बता दें कि शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी भी वह पूर्णिया में आईजी आवास में रह रहे हैं. उनके आवास में एक बुजुर्ग उनसे मिलने पहुंचे. बुजुर्ग से शिवदीप लांडे की मुलाकात का भावुक वीडियो सामने आया है.
बुजुर्ग से मिलकर शिवलीप लांडे हुए भावुक: वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शिवदीप लांडे को पता चला कि कोई बुजुर्ग उनसे मिलने के लिए आए हुए हैं, तो वो सीधे उस बुजुर्ग से मिलने के लिए पहुंचे. शिवदीप लांडे को देखकर बुजुर्ग फूट-फूटकर रोने लगे. बुजुर्ग उनके इस्तीफे से मर्माहत थे. इस दौरान शिवदीप लांडे भी बुजुर्ग से मिलकर भावुक हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर शिवदीप लांडे का पोस्ट: शिवदीप लांडे ने बुजुर्ग से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है और लिखा है कि ''मेरे त्यागपत्र के बाद कई युवा वर्ग मुझसे मिलना चाहते हैं. हजारों संदेश मिल रहे हैं और काफी लोग मेरे सरकारी आवास के बाहर जमा हो रहे हैं. मैं अभी किसी से नहीं मिल पाया हूं, लेकिन आपका स्नेह मुझ तक पहुंच रहा है.
"कल मुझे पता चला कि एक 80 वर्ष के बुजुर्ग दो घंटे से मिलने के जिद्द से इंतजार में हैं. जब मैं उससे मिलने गया तो वो रो-रोकर मुझसे मिले. वो पल मेरे लिए बहुत भावुक था. इन आंसुओं को यूंही जाया नहीं जाने दे सकता, मेरी ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.''- शिवदीप लांडे, पूर्णिया आईजी
कौन हैं शिवदीप लांडे? : 29 अगस्त 1976 को महाराष्ट्र में जन्मे शिवदीप वामनराव लांडे 2006 बैच के बिहार कैडर के IPS अधिकारी हैं. उनकी पहली पोस्टिंग मुंगेर के जमालपुर के डीएसपी के रूप में हुई थी. पटना में जब वह सिटी एसपी थे, सुर्खियों में रहे. उनकी पहचान 'सिंघम' के रूप में बनी. पटना कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां उनका नंबर अपने मोबाइल में रखती थीं. उनके साथ कुछ भी छेड़छाड़ की घटना हो तो वह शिवदीप लांडे को फोन करती थीं. शिवदीप लांडे जब रोहतास में एसपी के पद पर तैनात थे तो उन्होंने जिले में चल रही अवैध पत्थर क्रशर इकाइयों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी.
ये भी पढ़ें