ETV Bharat / state

Watch Video: शिव बारात में पधारे रामलला, गाजे-बाजे के साथ निकाली गई झांकी, झूमे भक्त - Mahashivratri 2024

Mahashivratri 2024: बिहार के छपरा में शिव बारात धूमधाम से निकाली गई. इस बारात में भगवान रामलला की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. गाजे-बाजे के साथ शिव भक्त इस बारात में शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में शिव बारात
छपरा में शिव बारात
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 6:52 PM IST

छपरा में शिव बारात

सारणः महाशिवरात्रि के मौके पर छपरा में शिव बारात निकाली गई. मान्यता के अनुसार भगवान शिव की बारात में देव, राक्षस और भूत-बैताल शामिल हुए थे. देवों में भगवान विष्णु भी इस बारात में शामिल थे. छपरा में महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शिव बारात में भगवान विष्णु का अवतार भगवान रामलला पधारे. इस बाराद में भगवान रामलला की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा.

12 फीट भगवान रामलला की झांकी: झांकी में शामिल भगवान रामलला का स्टेच्यू 12 फीट का रहा. शिव बारात में हजारों श्रद्धालु ने रामलला के दर्शन किए. आयोजकों ने बताया कि कलाकारों के द्वारा काफी कम समय में प्रतिभा का निर्माण किया गया है. इस मूर्ति को भव्य आकर्षक रूप से तैयार किया गया है. हमारे कलाकारों ने इसे बिल्कुल अयोध्या में स्थापित रामलला जैसा रूप देने की कोशिश की है.

51 झांकियों का प्रदर्शन: श्रीराम जानकी मंदिर समिति के इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने बताया कि शिव बारात शोभायात्रा में 51 झांकियों का प्रदर्शन किया गया है. अखंड सदियों पहले जो अखंड भारत था उसकी एक झलक देखने को मिली. साथ ही साथ अलग-अलग और आकर्षक झांकियां इस शोभायात्रा में मौजूद थी. शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए शिव बारात में हाथी घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजा, देव-गण शामिल रहे. कलाकारों के द्वारा झांकी में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई.

पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली गईः यह शिव बारात राम जानकी मंदिर से निकलकर पीर बाबा, मलखाना चौक, रामराज चौक, पंकज सिनेमा, थाना चौक, साहिबगंज चौक, तिनकोनिया, मौना चौक सलेमपुर, नगरपालिका चौक, श्री नंदन पथ, दरोगा राय चौक, भारत मिलाप चौक, भगवान बाजार, काशी बाजार होते हुए राजेंद्र कॉलेज मुख्य द्वार होकर गुजरी टक्कर मोड़, बूटी मोर होते हुए धर्मनाथ मंदिर, कटरा होकर वापस मंदिर पर जा कर समाप्त हुई.

माहादेव की जयकारे से पूरा बाजार गुंजायमान: बारात में आशीष राज, नितेश सिंह, कोशाध्यक्ष, राजेश कुमार श्रीवास्तव, धर्मनाथ पिंटू, सचिव सूरज प्रकाश राजन सिंह राजेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह पंकज सिंह शामिल थे. सभी लोग शिव बारात में झूमते नजर आए. गाजे बाजे के साथ हर हर माहादेव की जयकारे से पूरा बाजार गुंजायमान रहा.

यह भी पढ़ेंः आगे-आगे भूत बेताल और पीछे-पीछे घोड़े हाथी, भव्य शिव बारात में गाड़ीवान बने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

छपरा में शिव बारात

सारणः महाशिवरात्रि के मौके पर छपरा में शिव बारात निकाली गई. मान्यता के अनुसार भगवान शिव की बारात में देव, राक्षस और भूत-बैताल शामिल हुए थे. देवों में भगवान विष्णु भी इस बारात में शामिल थे. छपरा में महाशिवरात्रि के मौके पर निकली शिव बारात में भगवान विष्णु का अवतार भगवान रामलला पधारे. इस बाराद में भगवान रामलला की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा.

12 फीट भगवान रामलला की झांकी: झांकी में शामिल भगवान रामलला का स्टेच्यू 12 फीट का रहा. शिव बारात में हजारों श्रद्धालु ने रामलला के दर्शन किए. आयोजकों ने बताया कि कलाकारों के द्वारा काफी कम समय में प्रतिभा का निर्माण किया गया है. इस मूर्ति को भव्य आकर्षक रूप से तैयार किया गया है. हमारे कलाकारों ने इसे बिल्कुल अयोध्या में स्थापित रामलला जैसा रूप देने की कोशिश की है.

51 झांकियों का प्रदर्शन: श्रीराम जानकी मंदिर समिति के इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने बताया कि शिव बारात शोभायात्रा में 51 झांकियों का प्रदर्शन किया गया है. अखंड सदियों पहले जो अखंड भारत था उसकी एक झलक देखने को मिली. साथ ही साथ अलग-अलग और आकर्षक झांकियां इस शोभायात्रा में मौजूद थी. शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए शिव बारात में हाथी घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजा, देव-गण शामिल रहे. कलाकारों के द्वारा झांकी में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई.

पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली गईः यह शिव बारात राम जानकी मंदिर से निकलकर पीर बाबा, मलखाना चौक, रामराज चौक, पंकज सिनेमा, थाना चौक, साहिबगंज चौक, तिनकोनिया, मौना चौक सलेमपुर, नगरपालिका चौक, श्री नंदन पथ, दरोगा राय चौक, भारत मिलाप चौक, भगवान बाजार, काशी बाजार होते हुए राजेंद्र कॉलेज मुख्य द्वार होकर गुजरी टक्कर मोड़, बूटी मोर होते हुए धर्मनाथ मंदिर, कटरा होकर वापस मंदिर पर जा कर समाप्त हुई.

माहादेव की जयकारे से पूरा बाजार गुंजायमान: बारात में आशीष राज, नितेश सिंह, कोशाध्यक्ष, राजेश कुमार श्रीवास्तव, धर्मनाथ पिंटू, सचिव सूरज प्रकाश राजन सिंह राजेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह पंकज सिंह शामिल थे. सभी लोग शिव बारात में झूमते नजर आए. गाजे बाजे के साथ हर हर माहादेव की जयकारे से पूरा बाजार गुंजायमान रहा.

यह भी पढ़ेंः आगे-आगे भूत बेताल और पीछे-पीछे घोड़े हाथी, भव्य शिव बारात में गाड़ीवान बने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.