कांकेर: छत्तीसगढ़ में रविवार को महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई. पीएम मोदी ने यह सौगात छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दिया. महतारी वंदन योजना की राशि मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की महिलाएं काफी खुश हैं. कांकेर में इस राशि का उपोयग महिलाएं भगवान की पूजा के लिए कर रही हैं. यहां की महिलाओं ने इस पैसे से शिव महापुराण कराने का फैसला लिया है.
भानपुरी की महिलाओं ने उठाया कदम: कांकेर के भानपुरी की महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की राशि से भगवान शिव की पूजा कराने का फैसला लिया है. इसके लिए शिव महापुराण कथा कराए जाने का फैसला लिया गया है. महिलाओं ने कहा कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए इस योजना के पैसे की पहली किस्त का प्रयोग नहीं कर रहे बल्कि भगवान की पूजा के लिए इसका प्रयोग कर रहे हैं.
पांच दिनों तक होगा शिव महापुराण: भानपुरी गांव की करीब 200 महिलाओं ने इस आयोजन को करने का फैसला लिया है. गांव में कुल पांच दिन तक शिव महापुराण की कथा होगी. महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं ने इस योजना को शुरू करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस मदद से महिलाओं को काफी बल मिलेगा. महिलाएं परिवार के कई कार्य को पूरा कर सकेंगी.
कांकेर की कितनी महिलाओं को इस योजना से फायदा: महतारी वंदन योजना के तहत 10 मार्च को महिला हितग्राहियों के खाते में राशि का ट्रांसफर किया गया. इस योजना के तहत कांकेर जिले के एक लाख 85 हजार महिलाओं को 18 करोड़ से ज्यादा की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई.