ETV Bharat / state

युवाओं के लिए खुशखबरी! आज शिमला में रोजगार मेला, 30 कंपनियां करेंगी बंपर भर्ती - JOBS IN HIMACHAL - JOBS IN HIMACHAL

Himachal Jobs Rojgar Mela in Shimla: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. रोजगार का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. आज 7 अगस्त को शिमला में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान मेले में 30 कंपनियां शामिल होंगी. वहीं, 2454 पदों पर युवाओं का चयन होगा. पढ़िए पूरी खबर...

7 अगस्त को शिमला में रोजगार मेला
7 अगस्त को शिमला में रोजगार मेला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 8:40 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 1:07 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. आज 7 अगस्त को शिमला में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी और रोजगार के लिए युवाओं का चयन करेगी. इस दौरान 2454 पदों पर विभिन्न कंपनियां युवाओं की भर्ती करेगी. देश भगत यूनिवर्सिटी, श्रम एवं रोजगार विभाग क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला के सहयोग से बुधवार को राजीव गांधी डिग्री कॉलेज कोटशेरा शिमला में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजागार मेले को लेकर शिमला के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता और देश भगत विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डा. हर्ष सदावर्ती ने जानकारी दी.

रोजगार मेले में कौन सी कंपनियां आ रही हैं

सीमा गुप्ता और देश भगत विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डा. हर्ष सदावर्ती ने बताया कि, "इस रोजगार मेले में 30 कंपनियों द्वारा विभिन्न श्रेणी के 2454 पद भरे जाने हैं. रोजगार मेले के लिए अभी तक श्रम एवं रोजगार कार्यालय में 4000 से अधिक छात्र पंजीकृत हुए हैं. इस रोजगार में टेलिपरफॉर्मेंस, सीएस सॉफ्ट सॉल्यूशन, फोर्टिस हॉस्पिटल, आईवीवाई हॉस्पिटल, माइंड केयर, ओशन इंजीनियरिंग, एलट्रस्ट ग्रुप, एल एंड टी टेक्नोलॉजी, पेटीएम और कई अन्य कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां इस रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार का अवसर देंगी"

आवेदक के लिए जरूरी

इस रोजगार मेले में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का अच्छा अवसर मिलेगा. रोजगार मेले में अधिकतम वेतन पैकेज 6 लाख रुपये प्रति वर्ष तक मिलेगा. इस रोजगार मेले से नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं या आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है. यदि किसी भी व्यक्ति का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है तो वह अपना नाम कोटशेरा कॉलेज में भी आकर पंजीकृत कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बायोडाटा के साथ अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज लाने होंगे. राजीव गांधी राजकीय कॉलेज चौड़ा मैदान शिमला में सुबह 10 बजे से इंटरव्यू शुरू होंगे. सीमा गुप्ता ने बताया कि साल 2020 के बाद पहली बार इस तरह का बड़ा रोजगार मेला लगाया जा रहा है. जिसमें काफी युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का अवसर, इन 100 पदों पर होगी भर्ती, 9 अगस्त को इंटरव्यू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. आज 7 अगस्त को शिमला में रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है. जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी और रोजगार के लिए युवाओं का चयन करेगी. इस दौरान 2454 पदों पर विभिन्न कंपनियां युवाओं की भर्ती करेगी. देश भगत यूनिवर्सिटी, श्रम एवं रोजगार विभाग क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला के सहयोग से बुधवार को राजीव गांधी डिग्री कॉलेज कोटशेरा शिमला में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजागार मेले को लेकर शिमला के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता और देश भगत विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डा. हर्ष सदावर्ती ने जानकारी दी.

रोजगार मेले में कौन सी कंपनियां आ रही हैं

सीमा गुप्ता और देश भगत विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष डा. हर्ष सदावर्ती ने बताया कि, "इस रोजगार मेले में 30 कंपनियों द्वारा विभिन्न श्रेणी के 2454 पद भरे जाने हैं. रोजगार मेले के लिए अभी तक श्रम एवं रोजगार कार्यालय में 4000 से अधिक छात्र पंजीकृत हुए हैं. इस रोजगार में टेलिपरफॉर्मेंस, सीएस सॉफ्ट सॉल्यूशन, फोर्टिस हॉस्पिटल, आईवीवाई हॉस्पिटल, माइंड केयर, ओशन इंजीनियरिंग, एलट्रस्ट ग्रुप, एल एंड टी टेक्नोलॉजी, पेटीएम और कई अन्य कंपनियां शामिल हैं. ये सभी कंपनियां इस रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार का अवसर देंगी"

आवेदक के लिए जरूरी

इस रोजगार मेले में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का अच्छा अवसर मिलेगा. रोजगार मेले में अधिकतम वेतन पैकेज 6 लाख रुपये प्रति वर्ष तक मिलेगा. इस रोजगार मेले से नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं या आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना जरूरी है. यदि किसी भी व्यक्ति का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है तो वह अपना नाम कोटशेरा कॉलेज में भी आकर पंजीकृत कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बायोडाटा के साथ अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज लाने होंगे. राजीव गांधी राजकीय कॉलेज चौड़ा मैदान शिमला में सुबह 10 बजे से इंटरव्यू शुरू होंगे. सीमा गुप्ता ने बताया कि साल 2020 के बाद पहली बार इस तरह का बड़ा रोजगार मेला लगाया जा रहा है. जिसमें काफी युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का अवसर, इन 100 पदों पर होगी भर्ती, 9 अगस्त को इंटरव्यू

Last Updated : Aug 7, 2024, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.