शिमला: जिला शिमला में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शिमला के नेरवा से सामने आया है. बीती रात नेरवा में एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के समय गाड़ी में 4 लोग सवार थे. जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें नेरवा में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी अस्पताल शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है.
आधी रात को खाई में गिरी गाड़ी
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सड़क हादसा देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ है. एक स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर HP 08C-0346) नेरवा से करीब 15 किलोमीटर दूर शामटा-टिकरी सड़क मार्ग पर पीपलाह के पास दुर्घटना का शिकार हो गई और खाई में गिर गई. जिस समय गाड़ी खाई में गिरी, उस समय गाड़ी में 4 लोग सवार थे. जिनमें से एक स्थानीय निवासी व तीन युवक बिहार के रहने वाले थे. तीनों युवक स्थानीय व्यक्ति के पास काम कर रहे थे जब देर रात काम से वापस घर लौटते समय ये सड़क हादसा हुआ.
स्थानीय निवासी और प्रवासी की मौत
मृतकों की पहचान प्रताप हंसटा (उम्र 38 साल) निवासी नेरवा, जिला शिमला के रूप हुई है, जबकि एक अन्य मृतक बिहार का निवासी था. वहीं, गाड़ी में सवार अन्य दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें नेरवा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद शिमला के आईजीएमसी के रेफर कर दिया गया है. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. दोनों घायल युवक बिहार के रहने वाले हैं.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम नेरवा अस्पताल में ही करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा."