शिमला: पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर तीन अंतरराज्यीय नशा तरस्करों से 30.640 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आगे की पूछताछ में कुछ और खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला जिला के कोटखाई में शुक्रवार को एएसआई करण नेगी की अगुवाई में पुलिस टीम कोकुनाला में गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि किराए के एक घर से सुमन शाही हेरोइन बेचने का काम कर रही. आज यहां बड़ी डील होने जा रही है. मुखबिर की सूचना पर एएसआई करण नेगी और टीम ने मौके पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सुमन शाही के कमरे में मौजूद तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया, पकड़े गए आरोपियों से 30.640 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
कमल आचार्य चिट्टे का बड़ा सप्लायर
आरोपियों की पहचान सुमन शाही उम्र 35 साल, रंजन शर्मा उम्र 35 साल निवासी हिमाचल प्रदेश के तौर पर हुई. तीसरे आरोपी की पहचान कमल आचार्य उम्र 46 साल निवासी उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि रंजन शर्मा के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं. वहीं, कमल आचार्य चिट्टे का एक बड़ा डीलर है. कमल आचार्य दिल्ली से अलग अलग राज्यों के लिए चिट्टा सप्लाई करता है. इससे पहले भी चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
होम स्टे से रोहड़ू के युवक-युवती गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने एक और मामले में रोहड़ू के युवक-युवती को 4.870 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर लंबिधार स्थित एक होम स्टे में दबिश देकर रोहडू निवासी रंकज (31) और अदिति (26) को 4.870 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा. पुलिस के हत्थे चढ़े युवक-युवती रोहड़ू के ही निवासी हैं. दोनों स्थानीय युवकों को चिट्टा बेचते थे. दोनों ही पुलिस के राडार पर थे. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था.
ये भी पढ़ें: अब पुल टूटने से पहले ही लग जाएगा पता, IIT मंडी ने बनाया डिजिटल मॉडल