ETV Bharat / state

रिश्ते शर्मसार! चचेरे भाई ने नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार, ऐसे लगी परिवार को दुष्कर्म की भनक - Nepali Origin Minor Raped in Shimla

Cousin Raped Minor Girl in Shimla: देवभूमि को शर्मसार करने वाला मामला शिमला से सामने आया है. जहां एक चचेरे भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया. जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई है. वहीं, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Cousin Raped Minor Girl in Shimla
शिमला में चचेरे भाई ने नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 9:45 AM IST

शिमला: देवभूमि में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला राजधानी शिमला से सामने आया है. जहां एक भाई ने अपनी ही बहन को हवस का शिकार बनाया. शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ये दुष्कर्म उसके खुद के चचेरे भाई ने किया है. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तब जाकर घर वालों को इसका पता चला और उन्होंने महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.

नेपाली मूल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म

महिला थाना शिमला के अनुसार एक नेपाली मूल की महिला द्वारा उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है. नेपाली मूल की महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब 3 साल पहले उसके जेठ का बेटा पवन कुमार उसकी बेटी को पढ़ाई के लिए अपने क्वार्टर शिमला ले गया था. कुछ दिन पहले ही जब उसकी बेटी घर वापिस लौटी तो उसकी तबीयत खराब थी. जब मां ने अपनी बेटी से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसके चचेरे भाई पवन कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. वह डरा-धमा कर उससे शारीरिक संबंध बनता था. जिसके कारण वह गर्भवती हो गई है.

मेडिकल में गर्भवती होने की पुष्टि

मां की शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडकिल करवाया. जिसमें डॉक्टरों ने नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि की. जिसके बाद महिला पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

"शिमला में एक नाबालिग के साथ चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवा लिया है. जिसमें वह गर्भवती पाई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है." - संजीव गांधी, एसपी शिमला

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अधिकतर मामलों में अपराध करने वाला परिचित रिश्तेदार या पड़ोसी ही होता है. हालांकि पुलिस द्वारा भी लगातार महिलाओं को इन अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है, बावजूद इसके महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. खासकर मासूम बच्चियां इस हैवानियत का शिकार हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: करसोग में नाबालिग से दुष्कर्म, कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

शिमला: देवभूमि में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला राजधानी शिमला से सामने आया है. जहां एक भाई ने अपनी ही बहन को हवस का शिकार बनाया. शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ये दुष्कर्म उसके खुद के चचेरे भाई ने किया है. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तब जाकर घर वालों को इसका पता चला और उन्होंने महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.

नेपाली मूल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म

महिला थाना शिमला के अनुसार एक नेपाली मूल की महिला द्वारा उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है. नेपाली मूल की महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब 3 साल पहले उसके जेठ का बेटा पवन कुमार उसकी बेटी को पढ़ाई के लिए अपने क्वार्टर शिमला ले गया था. कुछ दिन पहले ही जब उसकी बेटी घर वापिस लौटी तो उसकी तबीयत खराब थी. जब मां ने अपनी बेटी से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसके चचेरे भाई पवन कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. वह डरा-धमा कर उससे शारीरिक संबंध बनता था. जिसके कारण वह गर्भवती हो गई है.

मेडिकल में गर्भवती होने की पुष्टि

मां की शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडकिल करवाया. जिसमें डॉक्टरों ने नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि की. जिसके बाद महिला पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

"शिमला में एक नाबालिग के साथ चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवा लिया है. जिसमें वह गर्भवती पाई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है." - संजीव गांधी, एसपी शिमला

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ आपराधिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अधिकतर मामलों में अपराध करने वाला परिचित रिश्तेदार या पड़ोसी ही होता है. हालांकि पुलिस द्वारा भी लगातार महिलाओं को इन अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है, बावजूद इसके महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. खासकर मासूम बच्चियां इस हैवानियत का शिकार हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: करसोग में नाबालिग से दुष्कर्म, कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.