शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है. बावजूद इसके कई इलाकों में बारिश ही नहीं हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 1 जुलाई और 2 जुलाई को भी दो दिन कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि प्रदेश में 6 जुलाई तक मौसम के खराब रहने की आशंका जताई है.
गौरतलब है कि बीते दिन भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. लेकिन कुछ स्थानों पर ही बारिश हुई है, जिसमे कांगड़ा में 11 मिलीमीटर, सुंदरनगर में 1 मिलीमीटर, धर्मशाला में 0.4 मिलीमीटर, बरठी में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. जबकि राज्य में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. पांवटा साहिब में 4 मिलीमीटर, धर्मशाला में 2 मिलीमीटर, कसौली में 2 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, शिमला एयरो, भराड़ी, जोगिंद्रनगर, कांगड़ा एयरो, धर्मशाला एडब्ल्यूएस, धर्मपुर, मंडी, अघार व सरकाघाट में 1-1 मिलीमीटर बारिश हुई है. आज भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी शिमला में सुबह से आसमान में बादल उमड़े हुए हैं.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कई हिस्सों में इस दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है. प्रदेश में 7 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा. प्रदेश में मानसून ने दस्तक तो दी है, लेकिन अभी तक भारी बारिश देखने को नहीं मिल पा रही है. लेकिन आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा और प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी.