ETV Bharat / state

एक तरफ अवैध मस्जिद विवाद मामले में चल रही थी सुनवाई, दूसरी ओर संजौली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस दिखी मुस्तैद - Shimla Sanjauli Mosque case

Sanjauli Mosque dispute case: शिमला के संजौली मस्जिद विवाद मामले में आज कमिश्नर कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि, इस दौरान वक्फ बोर्ड मस्जिद निर्माण की डिटेल नहीं दे पाया. मामले में अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी. वहीं, जहां एक ओर कमिश्नर कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी. वहीं, संजौली में तनाव की स्थिति देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे.

मस्जिद विवाद को लेकर संजौली में पुलिस प्रशासन मौजूद
मस्जिद विवाद को लेकर संजौली में पुलिस प्रशासन मौजूद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 3:49 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अवैध मस्जिद मामला थम नहीं रहा है. मामले में आज जहां चक्कर में निगम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी हुई. वहीं, दूसरी तरफ संजौली में मस्जिद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. पुलिस बल सुबह से ही संजौली में तैनात रहा. साथ ही मस्जिद के बाहर भी पुलिस गस्त करती रही. हालांकि, अब मामले में अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को रखी गई है. लेकिन हिंदू संगठन सुनवाई के बाद अपनी अगली रणनीति बनाने में लग गया है.

संजौली में पुलिस प्रशासन सुरक्षा में चाक चौबंद
संजौली में पुलिस प्रशासन सुरक्षा में चाक चौबंद (ETV Bharat)

बता दें कि बीते गुरुवार को संजौली में हिंदू संगठन ने एक विशाल रैली निकाली और सरकार 2 दिन का अल्टीमेटम दिया था. इस दौरान हिंदू संगठनों का कहना था कि अगर प्रशासन संतोष जनक कारवाई नहीं करता है तो उन्हें मजबूरन अपनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. इसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा. ऐसे में देखना होगा कि हिंदू संगठन निगम के इस फैसले से कितना संतुष्ट हैं.

संजौली में घर और रास्तों पर दिखी पुलिस मुस्तैद
संजौली में घर और रास्तों पर दिखी पुलिस मुस्तैद (ETV Bharat)

गौरतलब है कि बीते रविवार को संजौली में मस्जिद के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ था और अवैध बनी मस्जिद को तोड़ने की मांग पर अड़े थे. उसके बाद प्रशासन ने मौके पर आकर आश्वासन दिया था. मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होनी है. विधानसभा में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी संजौली विवादित मस्जिद का मुद्दा उठाया था और मंत्री ने इसे अवैध निर्माण करार देते हुए इसे हटाने की बात कही थी. जिसके बाद हिंदू संगठन ने अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शिमला में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

ऐसे खड़ा हुआ विवाद: शिमला के संजौली में एक मस्जिद के निर्माण को लेकर काफी बवाल मचा है. कुछ दिनों पहले शिमला के मल्याणा में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसमें कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने तेजधार हथियारों से एक युवक को लहूलुहान कर दिया था, जिसके बाद इस विवाद ने तूल पकड़ा और लोगों बीते दिनों शिमला के संजौली में बनी मस्जिद के बाहर फूटा पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मल्याणा में हुई मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग की.

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद के विवादित निर्माण को लेकर अब अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को, कमिश्नर कोर्ट में निर्माण की डिटेल नहीं दे पाया वक्फ बोर्ड

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अवैध मस्जिद मामला थम नहीं रहा है. मामले में आज जहां चक्कर में निगम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी हुई. वहीं, दूसरी तरफ संजौली में मस्जिद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. पुलिस बल सुबह से ही संजौली में तैनात रहा. साथ ही मस्जिद के बाहर भी पुलिस गस्त करती रही. हालांकि, अब मामले में अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को रखी गई है. लेकिन हिंदू संगठन सुनवाई के बाद अपनी अगली रणनीति बनाने में लग गया है.

संजौली में पुलिस प्रशासन सुरक्षा में चाक चौबंद
संजौली में पुलिस प्रशासन सुरक्षा में चाक चौबंद (ETV Bharat)

बता दें कि बीते गुरुवार को संजौली में हिंदू संगठन ने एक विशाल रैली निकाली और सरकार 2 दिन का अल्टीमेटम दिया था. इस दौरान हिंदू संगठनों का कहना था कि अगर प्रशासन संतोष जनक कारवाई नहीं करता है तो उन्हें मजबूरन अपनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. इसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा. ऐसे में देखना होगा कि हिंदू संगठन निगम के इस फैसले से कितना संतुष्ट हैं.

संजौली में घर और रास्तों पर दिखी पुलिस मुस्तैद
संजौली में घर और रास्तों पर दिखी पुलिस मुस्तैद (ETV Bharat)

गौरतलब है कि बीते रविवार को संजौली में मस्जिद के बाहर जोरदार प्रदर्शन हुआ था और अवैध बनी मस्जिद को तोड़ने की मांग पर अड़े थे. उसके बाद प्रशासन ने मौके पर आकर आश्वासन दिया था. मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होनी है. विधानसभा में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने भी संजौली विवादित मस्जिद का मुद्दा उठाया था और मंत्री ने इसे अवैध निर्माण करार देते हुए इसे हटाने की बात कही थी. जिसके बाद हिंदू संगठन ने अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शिमला में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

ऐसे खड़ा हुआ विवाद: शिमला के संजौली में एक मस्जिद के निर्माण को लेकर काफी बवाल मचा है. कुछ दिनों पहले शिमला के मल्याणा में दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसमें कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने तेजधार हथियारों से एक युवक को लहूलुहान कर दिया था, जिसके बाद इस विवाद ने तूल पकड़ा और लोगों बीते दिनों शिमला के संजौली में बनी मस्जिद के बाहर फूटा पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मल्याणा में हुई मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की मांग की.

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद के विवादित निर्माण को लेकर अब अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को, कमिश्नर कोर्ट में निर्माण की डिटेल नहीं दे पाया वक्फ बोर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.