शिमला: नए साल पर राजधानी शिमला में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. नए साल पर इस बार भी राजधानी शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सभी होटलों में ऑक्युपेंसी फुल है. स्थानीय लोगों में भी नए साल को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, अब पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यव्स्था को लेकर अपनी कमर कस ली है.
नए साल पर शहर में सुरक्षा का जिम्मा 300 से अधिक जवानों को सौंपा गया है. पुलिस ने इन सभी जवानों की ड्यूटियां लगा दी हैं. शिमला शहर को पुलिस ने 5 सेक्टर्स में बांटा है. शोघी से लेकर फागू तक प्रत्येक सेक्टर में एक बड़ा अधिकारी तैनात किया गया है, ताकि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की चूक न हो. नए साल पर सबसे ज्यादा रिज और मालरोड पर लोगों को ज्यादा भीड़ होती है. यहां पर शाम के समय पुलिस का पहरा रहेगा, ताकि किसी भी तरह की हुड़दंग न हो.
वाहनों की हो रही चेकिंग
पुराना बस स्टैंड, बालूगंज, टूटीकंडी, छोटा शिमला, संजौली, लक्कड़ बाजार, ढली सहित शहर के कई स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया है. इसके अलावा होटलों में भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. आज शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां पुलिस सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर नजर रख रही है. शिमला शहर में आने वाले वाहनों की पुलिस ने चैकिंग करना शुरू कर दी है. पुलिस ने कई जगह पर वाहनों को चैकिंग के लिए रोका है. खासकर बाहरी राज्यों से शिमला शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन चैकिंग की जा रही है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि, 'नए साल को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर जगह-जगह पर अधिकारियों सहित पुलिस जवानों की ड्यूटियां लगाई गई हैं. 300 से अधिक जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. पर्यटकों को किसी भी तरह की ट्रैफिक से संबंधित दिक्कतें नहीं आने दी जाएंगी. अगर किसी भी पर्यटक या स्थानीय लोगों को कोई परेशानी आती है तो पुलिस से संपर्क कर सकता है. पुलिस लोगों की सहायता के लिए एकदम तैयार है.'