फिरोजाबादः करोडों श्रद्धलुओं के आराध्य बांके बिहारी को नगर पालिका ने नोटिस भेजा है. शिकोहाबाद नगर पालिका ने श्री बांके बिहारी मंदिर को जलकर और गृहकर जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है. नगर पालिका के हिसाब से बांके बिहारी 21 हजार से ज्यादा के कर्जदार हैं.
बता दें कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतें और स्वायत्तशाशी संस्थाएं नगरीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सड़क,पानी,साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट की सुविधाएं उपलब्ध कराती है. जिसके बदले में यह संस्थाएं टैक्स की वसूली करतीं है. यह टैक्स गृहकर और जलकर के रूप में लिया जाता है. भवन की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई के हिसाब से टैक्स लिया जाता है. कमॉर्शियल भवनों का टैक्स ज्यादा होता है.
वहीं, शिकोहाबाद नगर पालिका के टैक्स बकायेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है. कई बार नोटिस और रिकवरी की चेतावनी देने के बाद भी तमाम लोग टैक्स जमा नहीं कर रहे है. नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी और कर अधीक्षक की तरफ से ऐसे लोगों को एक बार फिर नोटिस जारी किया गया है. जिन लोगों और प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया, उनमें एक मंदिर श्री बांके बिहारी जी महाराज का है, जो बड़ा बाजार में स्थित है. नगर पालिका ने इस मंदिर को भी 21 हजार एक रुपये जमा करने का नोटिस भेजा है. यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. भगवान को नोटिस जारी करने के संबंध में नगर पालिका के ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि नोटिस मंदिर को नहीं बल्कि दुकानों को भेजा जाता है. चूंकि दुकानें मंदिर परिसर में है, इसलिए नोटिस में मंदिर का नाम लिखा है.