रांची: आज पूरे देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. सरकारी-गैरसरकारी संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों में हर जगह खूबसूरत तिरंगा शान से फहराया जा रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी हर जगह 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इन सबके बीच राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी जेएमएम के कैंप कार्यालय में आज जो नजारा देखने को मिला, उसे देखने के बाद हर कोई कहेगा, 'इस जज्बे को सलाम'.
शिबू सोरेन ने फहराया तिरंगा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन 80 साल के हो गए हैं. इन दिनों वे बीमार हैं. उम्र के साथ आने वाली बीमारियों के साथ-साथ कई बीमारियों से जूझने के बावजूद स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन का उनका जुनून ऐसा था कि वे खुद ही हरमू स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय तक सहारा लेकर पहुंचे, वहीं कार से उतरकर एक तरफ पार्टी महासचिव विनोद पांडेय, दूसरी तरफ केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय और पीछे से सेवक बागान के सहारे उन्होंने 80 साल की उम्र में खुद तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे इस बार पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से नहीं मिल सके. झंडोत्तोलन के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने भी कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे किसी से नहीं मिल सके.
राज्य का बकाया 136 करोड़ रुपये केंद्र को लौटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए विनोद पांडेय ने कहा कि जब उनके नेता मुख्यमंत्री अपना बकाया मांगने दिल्ली जाते थे, तो वे उनसे मिलते तक नहीं थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जो पैसा मिलेगा, उससे राज्य के लोगों का विकास होगा.
राजद और कांग्रेस कार्यालय में भी फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
राजद प्रदेश कार्यालय और प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में भी झंडोत्तोलन किया गया. राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने पार्टी नेताओं के साथ झंडोत्तोलन किया और कहा कि आजादी के लिए राजद कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी ज्यादा है, क्योंकि हम समाज में पीछे छूट गए लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष राजेश ठाकुर और भाजपा प्रदेश कार्यालय में बाबूलाल मरांडी ने झंडोत्तोलन किया और राज्यवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें: