ETV Bharat / state

मगरमच्छ को पसंद नहीं आया ई-रिक्शा, बीच सड़क पर लगा दी छलांग, मच गया हड़कंप - Crocodile Jumps Out of Rickshaw - CROCODILE JUMPS OUT OF RICKSHAW

मध्यप्रदेश के श्योपुर से एक हौरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां के विजयपुर थाना क्षेत्र में बीच सड़क लोग तब हड़बड़ा गए जब एक ई-रिक्शा से अचानक कई फीट लंबा मगरमच्छ उछल कर सड़क पर कूद गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

CROCODILE JUMPS OUT OF RICKSHAW
मगरमच्छ ने रिक्शा से बीच सड़क पर लगा दी छलांग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 3:27 PM IST

श्योपुर : गुरुवार सुबह जिले के विजयपुर क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां चलते ई-रिक्शा से एक भारी भरकम मगरमच्छ बीच सड़क पर कूद गया. ये देख रिक्शे के पीछे चल रहे कई वाहन चालक हड़बड़ा गए और गिरते-गिरते बचे. गनीमत ये रही कि मगरमच्छ का मुंह रस्सियों से बंधा हुआ था वरना सड़क पर चल रहे लोगों की जान पर बन आती. हर कोई अचरज में पड़ गया कि आखिर मगरमच्छ रिक्शे में आया कैसे और उसने कैसे छलांग लगा दी?

देखें वीडियो (Etv Bharat)

ई-रिक्शा में कहा से आया मगरमच्छ?

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह मगरमच्छ विजयपुर के बरखेड़ा गांव से रेस्क्यू कर लाया जा रहा था. बुधवार रात गुस्साया मगरमच्छ रहवासी क्षेत्र में घुसा आया था और वहीं जमकर हड़कंप मचाया, जिसके बाद गांववालों ने वनकर्मियों को सूचना दी थी. लेकिन वनकर्मियों की कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को बांधकर ई-रिक्शा से दूर ले जाने का प्रयास किया, जिस दौरान मगरमच्छ रिक्शे से कूद गया.

Read more -

मिस्टर मगरमच्छ आदिवासी बस्ती के विजिट पर निकले, मालूम न था लोग गेहूं की बोरी बना देंगे

जब बीच सड़क पर कूदा मगरमच्छ

रिक्शा कुछ ही दूर चला था कि मगरमच्छ झटपटाने लगा और पकड़ छुड़ाकर छलांग लगा दी. हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जान मामल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन लोगों ने आरोप लगाया कि वनकर्मियों की लापरवाही के कारण उन्हें खुद ही मगरमच्छ को संभालना पड़ा. इस घटना पर चंबल अभयारण्य के अधीक्षक योगेंद्र ने कहा, '' इस मामले की जानकारी प्राप्त हुई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.इसके बाद ही आगे की कार्रवाई पर कुछ कहा जा सकेगा.''

श्योपुर : गुरुवार सुबह जिले के विजयपुर क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां चलते ई-रिक्शा से एक भारी भरकम मगरमच्छ बीच सड़क पर कूद गया. ये देख रिक्शे के पीछे चल रहे कई वाहन चालक हड़बड़ा गए और गिरते-गिरते बचे. गनीमत ये रही कि मगरमच्छ का मुंह रस्सियों से बंधा हुआ था वरना सड़क पर चल रहे लोगों की जान पर बन आती. हर कोई अचरज में पड़ गया कि आखिर मगरमच्छ रिक्शे में आया कैसे और उसने कैसे छलांग लगा दी?

देखें वीडियो (Etv Bharat)

ई-रिक्शा में कहा से आया मगरमच्छ?

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह मगरमच्छ विजयपुर के बरखेड़ा गांव से रेस्क्यू कर लाया जा रहा था. बुधवार रात गुस्साया मगरमच्छ रहवासी क्षेत्र में घुसा आया था और वहीं जमकर हड़कंप मचाया, जिसके बाद गांववालों ने वनकर्मियों को सूचना दी थी. लेकिन वनकर्मियों की कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को बांधकर ई-रिक्शा से दूर ले जाने का प्रयास किया, जिस दौरान मगरमच्छ रिक्शे से कूद गया.

Read more -

मिस्टर मगरमच्छ आदिवासी बस्ती के विजिट पर निकले, मालूम न था लोग गेहूं की बोरी बना देंगे

जब बीच सड़क पर कूदा मगरमच्छ

रिक्शा कुछ ही दूर चला था कि मगरमच्छ झटपटाने लगा और पकड़ छुड़ाकर छलांग लगा दी. हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जान मामल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन लोगों ने आरोप लगाया कि वनकर्मियों की लापरवाही के कारण उन्हें खुद ही मगरमच्छ को संभालना पड़ा. इस घटना पर चंबल अभयारण्य के अधीक्षक योगेंद्र ने कहा, '' इस मामले की जानकारी प्राप्त हुई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.इसके बाद ही आगे की कार्रवाई पर कुछ कहा जा सकेगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.